Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लीक हुआ एवेंजर्स एंडगेम का अहम सीन तो मार्वल स्टूडियोज ने किया यह काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Avengers Endgame
एवेंजर्स एंडगेम मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है। यह फिल्म भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म रिलीज होने से पहले ही एक अहम सीन लीक हो गया है।


एवेंजर्स एंडगेम के मेकर्स ने सिनेमा कॉन इवेंट के दौरान फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। वहीं, फिल्म का एक अहम सीन इंटरनेट पर लीक हुआ है। इस सीन में सभी सुपरहीरोज थेनोस से लड़ने का अहम प्लान बना रहे हैं। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की शुरुआती 10 मिनट की क्लिप दिखाई गई है। इसके अलावा फिल्म की एक क्लिप इंटरनेट पर लीक हुई है। इस सीन के लीक होने के बाद मार्वल स्टूडियोज ने इस सीन का ऑफिशियली रिलीज कर दिया है।
 
Avengers Endgame
सीन में दिखाया गया है कि बचे हुए सुपरहीरोज एक कमरे में हैं। इस दौरान कैप्टन मार्वल उनसे कहती हैं कि उन्हें थेनोस से इन्फिनिटी स्टोन वापस हासिल करके सभी को वापस जिंदा करना होगा। इस पर ब्रूस बैनर कहते हैं कि वह संख्या में बहुत कम है। ब्लैक विडो तभी कहती हैं कि उन्हें उन सभी शहीदों के लिए कोशिश करनी चाहिए। तभी ब्रूस बैनर कहते हैं कि क्या गारंटी है कि वह जीत जाएंगे। इस पर कैप्टन मार्वल कहती हैं कि इस बार उनके साथ वह हैं। तभी ट्रेलर में दिखाया गया थॉर और कैप्टन मार्वल का सीन आता है। 
 
फिल्म के डायरेक्टर जो रूसो ने हाल ही में कहा था कि ट्रेलर में कई सीन नकली थे। फॉक्स टीवी को दिए इंटरव्यू में एंकर ने कहा कि ट्रेलर में मेरा फेवरेट सीन टोनी स्टार्क और कैप्टन अमेरिका का रीयूनियन है। जो रूसो ने कहा, वह सीन फिल्म में नहीं है। जो रूसो इससे पहले भी ट्रेलर में फेक सीन होने की बात कही थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मिलता-जुलता है आलिया भट्ट का किरदार, कलंक के 12 किलो के कॉस्ट्यूम पहनकर की शूटिंग