Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खतरों के खिलाड़ी के बाद आसिम रियाज को बैटलग्राउंड से किया गया बाहर! रूबीना-अभिषेक संग हुई थी लड़ाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asim Riaz

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (13:00 IST)
'बिग बॉस 13' फेम आमिस रियाज एक बार फिर विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों आसिम रियाज को अपने बर्ताव की वजह से रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' से बाहर निकाल दिया गया था। अब खबर आ रही है कि उन्हें रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर कर दिया गया है। 
 
बताया जा रहा है कि आसिम का शो में जज रूबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से तीखी बहस हो गई थी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। इसके बाद आसिम के बर्ताव के चलते उन्हें बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया। 
 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि आसिम के गुस्से ने उन्हें एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया है। जो एक नॉर्मल झगड़ा लग रहा था वह धीरे-धीरे एक बड़ी लड़ाई में बदल गया। आसिम ने कथित तौर पर रूबीना दिलैक का भी अपमान किया, जो उनके मतभेदों को सुलझाने के लिए बीच में आई थीं। जैसे ही मामला गरमाया, वे सभी अपनी वैनिटी वैन में चले गए और शूटिंग को रोकना पड़ा।
 
सूत्र ने आगे बताया कि इस हंगामे के बाद आसिम रियाज को कथित तौर पर शो छोड़ने के लिए कहा गया। जबकि मेकर्स पर्दे के पीछे की स्थिति को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। आसिम ने अभी इस मामले में कोई बात नहीं की है। 
 
बता दें कि इससे पहले आसिम रियाज को 'खतरों के खिलाड़ी 14' से भी बाहर कर दिया गया था। खतरों के खिलाड़ी के पहले ही एपिसोड में उनकी अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और करण वीर मेहरा से लड़ाई हो गई थी। इसके बाद आसिम की शो के होस्ट रोहित शेट्टी से भी जमकर बहस हो गई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व धरोहर दिवस आज, क्यों मनाया जाता है यह दिन, जानें साल 2025 की थीम