Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुबई में लाइव कॉन्सर्ट के साथ आशा भोसले सेलिब्रेट करेंगी अपना बर्थडे

हमें फॉलो करें दुबई में लाइव कॉन्सर्ट के साथ आशा भोसले सेलिब्रेट करेंगी अपना बर्थडे

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (15:56 IST)
asha bhosle birthday: मशहूर पार्श्व गायिका आशा भोसले 90 साल की हो गईं। उन्होंने जीवन की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह आज जब पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें सबकुछ मजेदार लगता है। आशा भोसले अपने जन्मदिन के खास मौके पर दुबई में एक ‘लाइव कॉन्सर्ट’ में शामिल हो रही हैं।
 
आशा भोसले ने कहा, कि हमेशा बहने वाली नदी की तरह संगीत कभी खत्म नहीं होता। 90 साल की उम्र में, मुझे गाने के लिए तीन घंटे मंच पर खड़ा होना है, मुझे खुशी है कि मैं इस उम्र में भी ऐसा कर सकती हूं। 
 
उन्होंने 1943 में मराठी फिल्म ‘माझा बल’ के लिए अपना पहला फिल्मी गीत ‘चल चल नव बाला’ गाया था। करीब 80 साल के अनुभव और करीब 12,000 गीतों के बाद, आशा फिर से कार्यक्रम पेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, संगीत सांस लेने जैसा है। और, यह हमेशा आसान नहीं रहा।
 
webdunia
मीना कुमारी से लेकर काजोल सहित कई अभिनेत्रियों के लिए पार्श्व गायन कर चुकीं आशा भोसले ने हर ‘मूड’ के गाने गाए हैं। उन्होंने कहा, हमारी सांसें नहीं होती हैं तो आदमी मर जाता है। मेरे लिए संगीत मेरी सांस है। मैंने इसी सोच के साथ अपना जीवन जिया है। मैंने संगीत को बहुत कुछ दिया है। मुझे काफी अच्छा लगता है कि मैं मुश्किल समय से उबर गई हूं। कई बार मुझे लगा कि मैं नहीं टिक सकूंगी, लेकिन मैं टिकी रही।
 
आशा भोसले ने कहा, संगीत कभी खत्म नहीं होता। ये दरिया है। अगर कोई कहता है, 'मैं पूर्ण हूं', तो ऐसा कहना गलत है, क्योंकि कोई भी पूर्ण नहीं होता है। आपको हमेशा समय के साथ बदलना होता है। मैंने मुख्य कलाकार के साथ ही नृत्य करने वालों के लिए भी गाने गाए हैं...। काश मैंने विभिन्न भाषाओं में और गाने गाए होते। काश मैं और अधिक शास्त्रीय गायन कर पाती।’’
 
पार्श्व गायिका ने कहा कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी संगीत उद्योग में उतार-चढ़ाव से निपटना आसान नहीं है, लेकिन उन्हें खुशी महसूस होती है कि वह कठिन दौर से उबर गईं। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में, राजनीति है। फिल्मों में भी राजनीति है, इसलिए यह आसान नहीं है। 
 
आशा भोसले ने कहा, मैं किस्मत में बहुत विश्वास करती हूं और मेरा मानना ​​है कि जो कुछ भी मेरे लिए है वह मुझे मिलेगा ही और जो मेरे लिए नहीं है, वह मुझे कभी नहीं मिल सकेगा। मैंने कठिनाइयों का सामना किया लेकिन आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो यह सब मजेदार लगता है क्योंकि मैं उससे उबर गई।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जवान' ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी