Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'पानीपत' से अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त का फर्स्ट लुक आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Panipat
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (15:34 IST)
अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर 5 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। इसके पहले फिल्म के तीनों स्टार्स के लुक से पर्दा हटा दिया गया है। हाल ही में अर्जुन, कृति और संजय के फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं।

फर्स्ट लुक में संजय दत्त और अर्जुन कपूर वॉरियर लुक में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कृति सेनन राजकुमारी के किरदार में नजर आ रही हैं। पोस्टर्स के जरिए फिल्म मेकर्स ने तीनों लीड कैरेक्टर्स को दर्शकों से इंट्रोड्यूस कराया है। तीनों का लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
Film Panipat
पोस्टर में संजय दत्त का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है। संजय दत्त एक योद्धा के कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं। फिल्म के लिए संजय दत्त ने काफी हैवी कॉस्ट्यूम पहने हैं। 'पानीपत' में संजय दत्त अहमद शाह अब्‍दाली के किरदार में नजर आएंगे।
Film Panipat
कृति सेनन इस फिल्‍म में पार्वती बाई बनी नजर आएंगी। इस रोल के लिए कृति ने घुड़सवारी भी सीखी है। ट्रेडिशनल जूलरी और साड़ी में एक्ट्रेस का लुक काफी खूबसूरत है।
Film Panipat
पानीपत में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के किरदार में नजर आएंगे, जो कि एक योद्धा थे। पोस्टर में अर्जुन कपूर जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं।

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्‍म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। यह युद्ध मराठा शासक और अफगान शासक के बीच हआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राधे में यह एक्ट्रेस निभाएंगी सलमान खान की मां का किरदार