Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर मीडिया कवरेज को लेकर भड़कीं अनुष्का शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें sidharth shukla
, शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (16:35 IST)
बिग बॉस विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई सदमे में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार 3 सितंबर को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। सिद्धार्थ के अंतिम दर्शक करने के लिए कई लोग श्मशान घाट के बाहर जुटे हुए थे। साथ ही कवरेज के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद थे। 

 
मीडिया की इस कवरेज से कई सितारों को परेशानी हुई है और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान का पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
 
sidharth shukla
उन्होंने जाकिर खान के पोस्ट के साथ अपनी तरफ से कुछ नहीं लिखा, लेकिन पोस्ट पढ़कर समझा जा सकता है कि उन्होंने सिद्धार्थ की मौत को लेकर मीडिया में चल रहीं खबरों और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो पर नाराजगी जताई है।
 
ये लाइन कुछ इस प्रकार हैं- वो तुम्हें इंसान नहीं समझते। इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री हैं। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं। बस तस्वीर लेने का एक और मौका है। जितनी हो सके, उतनी। ये वैसे हैं जैसे दंगो में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे।
 
जाकिर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरीज। 1 पोस्ट ऍर बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी। रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुद बहन, हिम्मत हारे हुए है भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए तमाशा है। तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने, अब इनकी भूख मिटाएंगे।
 
उन्होंने लिखा, बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने। जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा। आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले, खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ. बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है. अपने लिए जीना क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो।
 
बता दें कि अनुष्का शर्मा के अलावा गौहर खान, राहुल वैद्य जैसे सितारों ने भी नाराजगी जाहिर की है और मीडिया की जमकर क्लास लगाई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलाइका अरोरा के लेटेस्ट फोटोशूट ने मचाया तहलका, एक्ट्रेस की अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना