बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे फैंस के साथ अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने गंजों के लिए गाना डेडिकेट किया है।
वीडियो में अनुपम बता रहे हैं कि कैसे कम उम्र में उनके बाल झड़ने लगे थे। अनुपम ने लिखा, दुनिया भर के गंजों को समर्पित, आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आया था तो मेरे बाल झड़ रहे थे और अस्त-व्यस्त थे।
उन्होंने लिखा, लोग इसे मेरी किस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था। ऐसे में मैंने खुद को और जमाने को हंसाने के लिए गंजों पर ये गाना लिखा।
वीडियो में अनुपम 'ऐ मेरे प्यारे वतन' गाने की तर्ज़ पर गाना गाते हैं, ऐ मेरे पिछड़े बालों फिर से उग आओ सालों, तुम पे मैं कुर्बान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं सर हुआ वीरान...जिंदगी में कैसे झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे अदाएं कितनी बिखराते थे तुम, सूना ये सर कर गए, तुम तो झड़ गए रह गए दो कान।
बता दें कि अनुपम ने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अनुपम को 'डैडी' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा भी उन्हें कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।