Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंस की डिमांड पर रिलीज हुआ 'एनिमल' से बॉबी देओल का एंट्री गाना 'जमाल कूदू'

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैंस की डिमांड पर रिलीज हुआ 'एनिमल' से बॉबी देओल का एंट्री गाना 'जमाल कूदू'

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (16:03 IST)
Jamal Kudu Song: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकौर्ड तोड़ दिए। रणबीर कपूर और बॉबी देओल का खूंखार अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में विलेन का रोल निभाकर भी बॉबी देओल छा गए हैं।
 
'एनिमल' में अबरार बने बॉबी देओल की एंट्री की हर तरफ चर्चा हो रही है। बॉबी की एंट्री के वक्त एक गाना बजता है जिसमें वह सिर पर ग्लास रखकर नाचते दिख रहे हैं। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 
 
वहीं अब टी-सीरीज़ ने जनता की मांग पर फिल्म एनिमल से बॉबी देओल का वायरल एंट्री गाना 'जमाल कूदू' रिलीज़ कर दिया है। बॉबी के किरदार अबरार की एंट्री पारंपरिक ईरानी गीत जमाल कूदू पर डांस करते हुए होती है। 
webdunia
फैंस को ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस गाने पर रिल्स बनाना शुरू कर दिया और अब यह गाना ट्रेंड हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब पर रिलीज किया है।
 
ये गाना ईरान का फोक सॉन्ग है। जिसे 10 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने ने अपनी कैची ट्यून और फिल्म में इसके दृश्यों की वजह से सभी का ध्यान खींचा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एनिमल' में अपने किरदार गीतांजलि को लेकर रश्मिका मंदाना ने कही यह बात