भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी बोले- किसी को भी नहीं पता फिल्म की एंडिंग

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (18:07 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर सभी को चौंका देने वाला रहा है। इसने साबित किया है कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म क्यों है। ट्रेलर ने जबरदस्त हलचल मचाई है और इसे सिर्फ 24 घंटे में 155 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। 
 
फिल्म को लेकर जैसे-जैसे एक्साइटमेंट बढ़ रहा है, फिल्म के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग कहानियां भी सामने आती जा रही हैं। जैसे की कास्ट को एंडिंग नहीं पता थी और डायरेक्टर अनीश बज्मी ने फिल्म के लिए दो अलग एंडिंग शूट की हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

एक हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने कहा, लोग सरप्राइज हो जाएंगे और सोचेंगे, 'ओ माय गॉड!' हमने एक अच्छी और खूबसूरत फिल्म बनाने की कोशिश की है। इसके लिए, हमने दो अलग-अलग एंडिंग शूट किए हैं, और प्रोडक्शन टीम के लोगों को भी नहीं पता कि मैं कौन सी एंडिंग चुनने वाला हूं।
 
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के रूप में वापस दिखाया गया है, जिसमें ओजी मंजुलिका, विद्या बालन भी शामिल हैं और रूह बाबा के साथ भिड़ती हैं। कास्ट में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य शामिल हैं।
 
कास्ट के बारे में डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म को सिर्फ प्री-क्लाइमेक्स तक ही देखा है। वह कहते हैं, सिर्फ मैं और टीम के तीन दूसरे मेंबर्स ही असल एंडिंग के बारे में जानते हैं। हमने दो क्लाइमेक्स शूट किए है, और टीम को यह भी नहीं पता था कि ऐसा क्यों किया गया। 
 
उन्होंने कहा, शुरू में, हमने फाइनल क्लाइमेक्स शूट किया, लेकिन बाद में मैंने टीम को फिर से बुलाया और कहा, 'मज़ा नहीं आ रहा है, फिर से करेंगे'। टीम को लगा कि यह ज़रूरी है, लेकिन असल में, यह सिर्फ़ एंडिंग को उनसे सीक्रेट रखने के लिए था।
 
डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने स्क्रिप्ट के आखिरी 15 पेज एक्टर्स को नहीं दिए क्योंकि वह दर्शकों और एक्टर दोनों के लिए रहस्य पैदा करना चाहते थे। उन्होंने दोनों एंडिंग को शूट करते समय सिर्फ क्रू के एक छोटे ग्रुप को ही सेट पर रहने की इजाजत दी थी। कार्तिक आर्यन हिट फिल्म भूल भुलैया 2 में फिर से रूह बाबा का किरदार निभाएंगे। 
 
इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी भी होंगी, साथ ही ओरिजनल मंजुलिका, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी होंगी। कहना होगा की अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस, यह मच अवेटेड फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की विरासत को जारी रखने वाली है। यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का पहला गाना भारतवर्ष एंथम रिलीज

ध्रुव विक्रम की स्पोर्ट्स ड्रामा बाइसन कालामादन इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बिन शादी के मां बनी थीं नीना गुप्ता, मसाबा के जन्म के बाद भी था शादीशुदा विवियन रिचर्ड् संग अफेयर

WAVES 2025: आमिर खान ने बताया फिल्म शुरू करने से पहले तीन-चार महीने तक सिर्फ स्क्रिप्ट पर करते हैं काम

बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर बताया उस रात का सच

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख
More