Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Impostor Syndrome से पीड़ित हैं अनन्या पांडे, बताया क्या होता है इस बीमारी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ananya Panday's illness

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (13:08 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म CTRL को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इम्पोस्टर सिंड्रोम से पीड़ित हैं। 
 
अनन्या ने बताया कि यह बीमारी क्या है और इसमें कैसी स्थिति होती है। एक्ट्रेस ने कहा, ये सिंड्रोम किसी साधारण सी बात से शुरू होती है, जैसे कि जब कोई मेरा नाम लेता है। इंटरव्यू और अन्य चीजों के दौरान, मुझे लगता है कि मेरा नाम हकीकत में मेरा नहीं है और यह मुझे तीसरे शख्स की तरह महसूस कराता है।
 
Ananya Panday's illness
अनन्या ने कहा, यह मुझे अचानक किसी और की तरह बनने के लिए प्रेरित करता है। जब मैं खुद को बिलबोर्ड पर देखती हूं, तो मुझे लगता है कि यह मैं नहीं हूं जिसे मैं देख रही हूं। जब मैं अपनी कोई फिल्म देखती हूं, तो भी यही होता है। मैं उन्हें एक दर्शक की तरह देखती हूं और भूल जाती हूं कि स्क्रीन पर हकीकत में मैं ही हूं।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगातार मान्यता की आवश्यकता होती है क्योंकि मैं खुद पर बहुत कठोर हूं। यहां तक ​​कि जब कोई निर्देशक मेरे शॉट को मंजूरी देता है, तब भी मैं उससे कभी खुश नहीं होती। मुझे हमेशा लगता है कि मैं इसे और बेहतर कर सकती थी। अगर यह मेरे ऊपर होता, तो मैं हर बार सब कुछ फिर से शूट करती क्योंकि मुझे पता है कि मैं हमेशा सुधार कर सकती हूं।
 
Ananya Panday's illness
बता दें कि अनन्या पांडे की अगली फिल्म 'CTRL' एक साइबर थ्रिलर होने वाली है। यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म