रजनीकांत और एमी जैक्सन की रोबोटिक लव स्टोरी

2.0
Webdunia
रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसमें रोबोट चिट्टी बने रजनीकांत का दिल भी था जो किसी लड़की के लिए धड़कता था। निर्देशक शंकर की बनी इस फिल्म के रोबोट चिट्टी वाले किरदार में बहुत से इमोशंस भी जुड़े थे और इसलिए ही दर्शकों से भी यह किरदार जुड़ गया था। अब इस फिल्म के सीक्वेल '2.0' का भी दर्शकों को इंतज़ार है। फिल्म में रजनी के साथ इस बार एमी जैक्सन हैं। 
 
इस नई कहानी में बताया गया है कि रोबोट के पास भी दिल हो सकता है और उसकी भी लवस्टोरी बन सकती है। वहीं फिल्म के विलेन भी बिल्कुल अलग ही किरदार निभा रहे हैं। एमी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि यह रोल निभाना बहुत मुश्किल था क्योंकि मैं आमतौर पर बहुत एनिमेटेड हूं और रोबोट इतने ज्यादा नहीं हैं। शंकर सर ने मुझे उस ज़ोन में जाने में मदद की और मुझे इस ज़ोन में जाने के लिए रोबोट की तरह सोचना पड़ा। 
 
वहीं डायरेक्टर शंकर ने खुलासा किया कि एमी इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थी। उन्होंने कहा कि एमी इस पार्ट के लिए एकदम सही एक्ट्रेस थीं क्योंकि उनकी बॉडी शेप रोबोट के सूट में फिट होने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। साथ ही उन्होंने बहुत मेहनत भी की। एमी और रोबोट बने रजनीकांत का रोमांस फिल्म में अलग ही माहौल लाएगा। 2.0 में इस बार ज़्यादा वीएफएक्स होने के साथ ज़्यादा रोमांस का भी तड़का है। 
 
रजनीकांत ने भी अपने रोल के बारे में कहा कि इस बार चिट्टी का किरदार निभाना ज़्यादा कठिन था। मेरे बिगड़े स्वास्थ्य के कारण मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मुश्किल हो रही थी। मेरा कॉन्फिडेंस कम हो गया था। मैंने शंकर को यह भी कह दिया था कि मैं फिल्म से बाहर होना चाहता हूं लेकिन शंकर ने अच्छे होने का इंतज़ार किया। शूटिंग के दौरान चिट्टी का सूट पहनना भी काफी मुश्किल था। इसका वजन करीब 14 किलो था और इसे पहनकर शूट करना काफी चैलेंजिंग था। 
 
शंकर द्वारा निर्देशित, सुभाषकरण और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 2.0 भारत में 29 नवंबर को 3डी और 2डी में रिलीज़ होगी। 

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 25 साल पूरे, एकता कपूर ने मनाया जश्न

पति पराग त्यागी संग 17 जुलाई को यह बड़ा काम करने वाली थीं शेफाली जरीवाला, निर्देशक ने किया खुलासा

बैल की जगह खुद हल खींच रहे थे बुजुर्ग दंपति, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

Ramayana Teaser OUT: भगवान राम बने रणबीर कपूर पर क्या भारी पड़े यश, रावण के अवतार में लूटी लाइमलाइट

बॉर्डर 2 से बाहर होने की खबरों पर दिलजीत दोसांझ ने लगाया विराम, फिल्म के सेट से शेयर किया वीडियो

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख