Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर लिख डाली कविता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर लिख डाली कविता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
, शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (12:27 IST)
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकर मचा हुआ है। भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमित 75 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसका असर बॉलीवुड में भी देखने को मिला है। कई स्टार्स ने विदेशों में होने वाली अपनी शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया है। अब अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर अपनी प्रतिकियाएं शेयर की है।

 
अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वो कोरोना को ठेंगा दिखा रहे हैं। वीडियो में अमिताभ अवधि भाषा में कविता बोलते नजर आ रहे हैं। 
 
अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।'

बिग बी के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी प्रतिकिया देते रहते हैं। 
 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं नेहा धूपिया, हुईं ट्रोल