बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितना पर्दे पर एक्टिव नजर आते हैं, उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी हैं। वह सोशल मीडिया पर शायरी से लेकर कविताएं और मजेदार जोक्स तक फैंस के साथ शेयर करते हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने फैंस को सेल्फी का हिन्दी में क्या अर्थ होता है यह बताया है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'कई दफा शीशे में अपना चेहरा देखना भी अच्छा होता है। अपने आप के साथ एक सेल्फी। सेल्फी का हिन्दी वर्जन व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र व द य स ह उ स च... वदय सह उसच।'
इस पोस्ट के लिए बिग बी ने अपनी ब्लैक एंड वाइट सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर बड़ी वाली स्माइल भी नजर आ रही है। चेहरे पर ब्लैक चश्मा जंच रहा है और सिर पर टोपी भी।
बिग बी द्वारा सेल्फी का हिन्दी वर्जन पढ़कर लोग भी हैरान हैं और उनके इस पोस्ट के लिए सराहना भी कर रहे हैं। उनका यह ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह गुलाबो सिताबो, चेहरे, झुंड में भी दिखेंगे