Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, इस डर की वजह से नहीं देखा फाइनल मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, इस डर की वजह से नहीं देखा फाइनल मुकाबला

WD Entertainment Desk

, रविवार, 30 जून 2024 (11:54 IST)
T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब बने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के विश्प कप जीतने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक टीम इंडिया को बधाई दे रहा है। 
 
भारत की जीत पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंन बताया उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच नहीं देखा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि आखिर उन्होंने क्यों यह रोमांचक मैच नहीं देखा। 
 
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट किया, 'बहते आंसू... उन आंसुओं के साथ जो टीम इंडिया बहाती है... वर्ल्ड चैंपियन इंडिया...।'
 
वहीं वर्ल्ड कप मैच नहीं देखने की वजह बताते हुए अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, एक्साइटमेंट, इमोशंस और आशंका... सबकुछ हो गया और खत्म हो गया... टीवी नहीं देखा गया... जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं! दिमाग में कुछ नहीं आता... सिर्फ टीम के आंसुओं के साथ आंसू...।
बता दें कि भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर आई है। इस मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस हरकत के कारण अनुराग कश्यप को जेल में बितानी पड़ी थी एक रात, बोले- उसी ने मुझे बाहर भी निकलवाया...