अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई और ना ही फिल्म की कहानी के बारे में बताया गया। बस डायलॉग्स सुनाए गए और सभी डायलॉग्स काफी शानदार हैं।
टीजर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है जिसमें अनु कपूर कहते हैं, इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है जिसने अपनी लाइफ में कोई अपराध ना किया हो।
इसके बाद इमरान की तस्वीर आती है और वह कहते हैं, आज ईमानदार वो है जिसकी बेईमानी पकड़ी नहीं गई और बेगुनाह वो जिसका जुर्म पकड़ा नहीं गया। फिर अमिताभ बच्चन की झलक दिखाई जाती है और वह कहते हैं, हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है, इसांफ नहीं फैसला होता है।
इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से क्रिस्टल डिसूजा भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा, फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धार्थ कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में पहले रिया चक्रवर्ती भी होने वाली थीं। लेकिन किसी पोस्टर में उन्हें नहीं दिखाया गया है। इसके बाद से ये खबरें आने लगी कि शायद रिया अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।