Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन प्राइम वीडियो करेगा 7 बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों का ग्लोबल प्रीमियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amazon prime video
, शुक्रवार, 15 मई 2020 (14:04 IST)
देश की पांच विभिन्न भाषाओं की फिल्में जैसे कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना गुलाबो सिताबो, विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली शकुंतला देवी, ज्योतिका स्टारर पोंमगल वंधल सहित कई अन्य फिल्मों का मई और अगस्त के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा।

 
शूजीत सरकार की अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर गुलाबो सिताबो के आगामी प्रीमियर की घोषणा के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने एक अतिरिक्त छह बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की घोषणा की है जिसका सीधा प्रसारण अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
पांच भारतीय भाषाओं में, डायरेक्ट-टू-सर्विस लाइन-अप में अतिरिक्त रिलीज जैसे अनु मेनन की विद्या बालन अभिनीत शकुंतला देवी शामिल हैं, ज्योतिका अभिनीत कानूनी ड्रामा पोंमगल वंधल से ले कर कीर्ति सुरेश स्टारर पेंग्विन (तमिल और तेलुगु), सूफियम सुजातायम (मलयालम), लॉ (कन्नड़) और फ्रेंच बिरयानी (कन्नड़) शामिल है। फिल्मों का प्रीमियर विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में होगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा।
 
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और देश के महाप्रबंधक गौरव गांधी ने कहा कि भारतीय दर्शकों को इन 7 बहुप्रतीक्षित फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। अमेजन प्राइम वीडियो अब ग्राहकों के लिए इन फिल्मों का प्रीमियर करेगा, जो अपने घरों की सुरक्षा और आराम से अपनी पसंदीदा स्क्रीन पर इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। 4000 से अधिक कस्बों और शहरों में दर्शकों के लिए भारत में अपनी गहरी पैठ के साथ प्राइम वीडियो और 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इसकी विश्वव्यापी पहुंच के माध्यम से, इन फिल्मों को एक बड़ी वैश्विक रिलीज मिलेगी। 
 
अमेजन प्राइम वीडियो का डायरेक्ट-टू-सर्विस स्लेट-
 
Amazon prime video
पोनमागल वंधाल (तमिल), 29 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर
ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन द्वारा अभिनित 'पोनमागल वंधाल' एक लीगल ड्रामा है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक जे.जे. फ्रेड्रिक है। इसे प्रोड्यूस सूरिया और राजशेखर कर्पूरासुंदरापांडियन किया है।
 

Amazon prime video
गुलाबो सिताबो (हिन्दी), 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत गुलाबो सिताबो एक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा और शुजीत सिरकार ने निर्देशित किया है। रॉनी लाहिरी तथा शील कुमार इसके निर्माता हैं।


Amazon prime video
पेंग्विन (तमिल और तेलुगू), 19 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर
कीर्ति सुरेश द्वारा अभिनीत पेंग्विन के लेखक और निर्देशक ईश्‍वर कार्तिक है। इस फिल्म के निर्माता स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज है।
 

Amazon prime video
लॉ (कन्नड़), 26 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर
रागिनी चंद्रन, सिरि प्रहलाद और अभिनेता मुख्यमंत्री चंद्रू द्वारा अभिनीत लॉ के लेखक और निर्देशक हैं रघु समर्थ और निर्माता हैं अश्विनी तथा पुनीत राजकुमार।
 

Amazon prime video
फ्रेंच बिरयानी (कन्नड़), 24 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर
फ्रेंच बिरयानी में दानिश सैत, साल युसुफ और पितोबाश की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसके लेखक अविनाश बालेक्कला है। निर्देशक पन्नागा भाराना हैंऔर इसे प्रोड्यूस अश्विनी और पुनीत राजकुमार और गुरूदत्त ए. तलवार ने किया है।


Amazon prime video
शकुंतला देवी (हिन्दी), रिलीज की तारीख की घोषणा बाकी है
शकुंतला देवी में मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, यह एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं। इस फिल्म का निर्देशन अनू मेनन ने किया है। इस फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शंस एवं विक्रम मल्‍होत्रा ने।
सुफीयम सुजाथायुम (मलयालम), रिलीज की तारीख की घोषणा बाकी है
अदिति राव हैदरी और जयसूर्या द्वारा अभिनीत इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं नारानीपुझा शनावास और निर्माता हैं विजय बाबू का फ्राइडे फिल्म हाउस।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज