Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म जिगरा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार आलिया भट्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म जिगरा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार आलिया भट्ट

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (14:28 IST)
Jigra Movie Trailer : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जिगरा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आलिया भट्ट सत्या का किरदार निभा रही हैं, जो अपने भाई अंकुर (वेदांग रैना) को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। 
 
3 मिनट के ट्रेलर में आलिया का दमदार एक्शन और इमोशंस सबकुछ देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया के भाई को झूठे आरोपों के चलते विदेशी जेल में कैद कर लिया गया है। आलिया अपने भाई से फोन पर बात करती दिख रही हैं। वह भाई सेमिलने के लिए अपने हाथ की नस काटने के लिए भी तैयार हैं।
 
आखिर में आलिया अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए एक्शन मोड़ में आ जाती हैं। कभी वह पेड़ से गिरते, तो कभी गोली खाते नजर आ रही हैं। भाई को बचाने के लिए आलिया जी जान लगा देती हैं। वहीं ट्रेलर में जेल के अंदर एक रहस्यमयी आदमी को भी दिखाया गया है, जो कैदियों की भीड़ में दिखता और गायब हो जाता है। 
 
यह किरदार राहुल रविन्द्रन ने निभाया है। हालांकि अभी उनके किरदार का कहानी से क्या कनेक्शन है इसे रिवील नहीं किया गया है। अब आलिया के भाई ने ऐसा कौन-सा जुर्म किया, जिसके कारण उसे जेल भेज दिया गया। क्या इसके पीछे कोई साजिश है? क्या आलिया अपने भाई को घर वापस ला पाएंगी, ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
 
फिल्म 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना के साथ आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म विजयदशमी के मौके पर 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्र प्रदेश का एक ऐसा रहस्मयी मंदिर जहां हवा में तैरता है स्तंभ