Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को रिलीज हुए एक साल पूरा, आलिया भट्ट ने जाहिर की खुशी

हमें फॉलो करें संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को रिलीज हुए एक साल पूरा, आलिया भट्ट ने जाहिर की खुशी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (16:36 IST)
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को जहां अपने बारीक प्रदर्शनों के लिए खूब तरीफ मिली थी, वहीं आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस को भी सराहा गया जिसका पूरा क्रेडिट मास्टर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को जाता है, जो अपने एक्टर से हमेशा बेस्ट निकलवाले में सफल होते है। यहीं नही फिल्म ने सिनेमाघरों की खोई रौनक को वापस लौटाया और दर्शकों के एक शानदार विचुअस ट्रीट दी।

 
'गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने अपने थिएट्रिकल रन के दौरान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.69 करोड़ का बिजनेस किया था, जबिक विश्व स्तर पर 209.77 करोड़ के साथ फिल्म ने बड़ी कमर्शियल सफलता दर्ज कराई थी। दरअसल फिल्म की रिलीज के दौरान कोविड महामारी के चलते बहुत कम ही दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक थे और उस समय सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी भी केवल 50% ही थी, साथ ही गंगूबई एक फिल्म स्टार की फिल्म थी, जो आमतौर पर मेल एक्टर्स की फिल्मों के मुकाबले कम ही बिजनेस करती है।
 
ये फिल्म काठियावाड़ की एक साधारण लड़की के उदय को दर्शाती, जिसके पास नियति के तरीकों को गले लगाने और उसे अपने पक्ष में करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। ये एक मॉडर्न-क्लासिक है, जो भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल, कलात्मक फ्रेम और मूविंग स्टोरी टेलिंग का एक पर्फेक्ट उदाहरण पेश करती है। 
 
फिल्म की रिलीज को एक साल पूरा होने पर आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली संग अपनी एक तस्वीर शेयर करके जश्न मनाया है। तस्वीर में आलिया और भंसाली व्हाइट कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ आलिया ने लिखा, 'हमारी गंगू का एक साल। #gangubaizindabad #ganguwalasafed
 
इस फिल्म ने केवल ग्लोबल ऑडियंस के दिलों को छूआं बल्कि कोविड जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पहली सफल फिल्म के रूप में भी उभर कर सामने आई, साथ ही हिंदी सिनेमा में एक मशाल के रूप में संजय लीला भंसाली की स्थिति को भी मजबूत किया। इस फिल्म ने मुश्किल समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उसके पैरों पर खड़ा करने में अपना पूरा योगदान दिया।
 
इस फिल्म का वैश्विक प्रभाव कुछ ऐसा था कि द गार्डियन ने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी इस अवॉर्ड सीजन में संभावित अग्रणी फिल्मों में से एक थी और भारतीय सिनेमा के लिए इस तरह के एक्सपोजर ने एक विशेष उल्लेख किया क्योंकि संजय भंसाली ने ग्लोबल मैप पर भारतीय सिनेमा का नाम जिंदा रखा है। फिल्म ने संजय लीला भंसाली को देवदास के बाद बाफ्टा अवार्ड्स में उनका दूसरा नामांकन भी जीताया।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10000 लड़कियों को पछाड़ कर सान्या मल्होत्रा ने हासिल की थी 'दंगल'