Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार ने 'बच्चन पांडे की सवारी' को दिखाई हरी झंडी, फैंस को मिलेगा एक्टर से जुड़ने का मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार ने 'बच्चन पांडे की सवारी' को दिखाई हरी झंडी, फैंस को मिलेगा एक्टर से जुड़ने का मौका
, शनिवार, 12 मार्च 2022 (17:52 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार इन दिनों 'बच्चन पांडे' का धमाकेदार तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं।

 
अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन बेहद अलग अंदाज में कर रहे हैं। दरअसल अक्षय ने 'बच्चन पांडे की सवारी' को हरी झंडी दिखाई है, जो एक ट्रक की सवारी है जो मुंबई से दिल्ली के शहरों की यात्रा करेगी।
 
webdunia
'बच्चन पांडे की सवारी' के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, यह 'बच्चन पांडे की सवारी' है। यह ट्रक सूरत, फिर अहमदाबाद, फिर उदयपुर, इंदौर, अजमेर और आखिर में गुरुग्राम जाएगा। इस ट्रक पर छपे हुए नंबर पर फोन करके आपको मुझसे जुड़ने का मौका मिलेगा, बाकी सब चीजें आपको फिल्म में देखने मिलेंगी।
 
फिल्म में जैसा की अक्षय का किरदार ट्रक चलाते हुए नजर आता है और ऐसे में यह फिल्म का एक मुख्य आकर्षण है, इस तरह से फिल्म के निर्माताओं ने एक ट्रक में अपनी तरह की एक सड़क यात्रा की योजना बनाई थी, जिसे जुहू (मुंबई) में सन-एन-सैंड होटल से शुरू करना था। 
 
webdunia
ऐसे में इसे मुंबई के सेटेलाइट टावर्स से होते हुए ओबेरॉय मॉल के रास्ते फिल्म सिटी लगभग में दोपहर के 2 बजे 12 मार्च को देखा गया। बता दें कि 'बच्चन पांडे की सवारी 12 मार्च से 15 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर देखी जाने वाली है।
 
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे', जिसके ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, उसमे कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक प्रतिभाशाली कलाकारों की कास्ट देखने मिलने वाली है। फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉक अप : ट्विटर पर ट्रेंड हुईं पायल रोहतगी, यूजर्स कर रहे इस वजह से सपोर्ट