Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

पिछले कुछ दिनों से अक्षय कुमार की ना‍गरिकता को लेकर सवाल उठाया जा रहा था। अब अक्षय ने ट्वीट करके इसका जवाब दिया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर राज‍नीतिक इंटरव्यू लेकर छाए हुए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को लोकसभा के चौथे चरण में अक्सर देशभक्ति से लबरेज फिल्में बनाने वाले अक्षय कुमार का वोटिंग नहीं करना सुर्खियों में रहा था और उनकी नागरिकता पर कई सवाल उठने लगे थे।


पिछले दिनों जब एक इंटरव्यू में अक्षय से लोकसभा चुनाव में मतदान न करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा। इसके बाद से ही अक्षय कुमार के कनाडा के नागरिक होने की बातें सामने आने लगीं। अब अक्षय ने अपनी नागरिकता के सवालों पर चुप्पी तोड़ी है।
 
Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि 'मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकरात्मकता क्यों फैलाई जा रही है। मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है।'

अक्षय ने आगे लिखा, ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं भारत में काम करता हूं और टैक्स चुकाता हूं। इतने वर्षों में मुझे कभी और किसी के सामने भी अपने देश के प्रति प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं हुई।
 
Akshay Kumar
अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे इस बात से बेहद निराशा है कि मेरी नागरिकता को बेवजह के विवादों में घसीटा जा रहा है। ये मामला मेरा निजी, लीगल और गैर राजनीतिक है। इस विवाद का किसी भी दूसरे शख्स से लेना-देना नहीं है। 
 
अपने ट्वीट के आखिर में अक्षय कुमार ने लिखा, मैं देश की भलाई के लिए अपना योगदान देता रहूंगा। मैं उन सभी विषयों में काम करता रहूंगा जिससे मुझे लगता है कि ये देश मजबूत बनेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अवेंजर्स एंडगेम का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, क्या 400 करोड़ क्लब में शामिल होगी?