जिंदगी भले ही कितनी भी कठिन हो जाए, लेकिन कोई भी अपने कॉलेज के दिन नहीं भूलता, जिसमें हमें ना तो जिम्मेदारियों की फिक्र होती है, ना डेडलाइंस की परवाह और ना काम पर जाने की चिंता। ऐसे में हमें अपने उन पुराने और बेपरवाह दिनों को याद करने का मौका मिल जाए, तो क्या कहना।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो 'इंडिया वाली मां' के आगामी ट्रैक में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है। यह शो रोहन के बदलाव की कहानी है, जिसमें वो खुद में सुधार लाता है, जिससे उसकी जिंदगी की दिशा बदल जाती है। अपनी मां की अच्छा के अनुसार रोहन एमबीए करने का फैसला करता है।
इस शो में रोहन का रोल निभा रहे अक्षय म्हात्रे भी अपने कॉलेज के दिनों में लौट गए। रोहन को यह ट्रैक अपना-सा लगा और इसे करते हुए वो पुरानी यादों में खो गए, जिससे उन्हें अपने कॉलेज के दिन याद आ गए- वो परीक्षाओं की तैयारियां और करियर बनाने का उत्साह।
इस बारे में बताते हुए अक्षय कहते हैं, रोहन के जरिए अपने कॉलेज के दिनों को याद करना बड़ा सुखद अनुभव है। यह ट्रैक मेरे लिए खास है, क्योंकि यह कॉलेज के उन बेपरवाह दिनों की यादें ताजा कर देता है। मुझे लगता है कि यह एक एक्टर होने की सबसे अच्छी बात है, जिसमें हमें बहुत-सी जिंदगियां जीने का मौका मिलता है और अलग-अलग किरदारों से काफी कुछ सीखने को मिलता है।
इस शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शक रोहन में एक बड़ा बदलाव देखेंगे, जिसमें वो एक बेटा बनने की कोशिश करता है, जो काकू हमेशा से चाहती थीं। वो अपनी सभी गलतियां सुधारेगा और अपनी मां को गर्व महसूस कराने का प्रयास करेगा और अपनी जिंदगी की बागडोर खुद संभालेगा।