Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'स्वयंवर' शो में मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को चुना था हमसफर, एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Swayamvar Mika Di Voti

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:42 IST)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका मीका ने बीते दिनों शो 'स्वयंवर : मीका दी वोटी' में अपनी खास दोस्त एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को अपना हमसफर चुना था। तब से फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा ने मीका संग शादी को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे सुन फैंस निराश हो सकते हैं। 

 
'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा ने अपनी शादी और फ्यूचर प्लॉन्स के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने शो में बताया था कि हम कई सालों से दोस्त थे। हम वही बने रहेंगे। हम सिर्फ दोस्त हैं, कपल नहीं। हमने शो में एक-दूसरे को चुनने का फैसला किया, क्योंकि हम एक-दूसरे को लगभग एक दशक से जानते हैं।'
 
Swayamvar Mika Di Voti
आकांक्षा ने कहा, हमने कभी नहीं कहा कि हम प्यार में हैं। हम स्पष्ट थे कि हम एक जीवन साथी की तलाश में थे, लेकिन शो के बाद हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है और हम वही पुराने दोस्त हैं जो हम थे। हम एक-दूसरे के लिए प्रोटेक्टिव हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। 
 
बता दें कि मीका और आकांक्षा काफी पुराने दोस्त हैं। लॉकडाउन के समय दोनों के अफेयर की खबरें भी जमकर वायरल हुई थी। आकांक्षा मीका के फैमिली फंक्शन में भी नजर आती रहती हैं। 'स्वयंवर : मीका दी वोटी' में 12 हसीनाओं ने एंट्री की थी। शो के फिनाले में आकांक्षा पुरी, प्रांतिका दास और नीत महल पहुंची थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस 16 : गोरी नागौरी पर भड़के करण जौहर, बोले- घर में रहना है या बाहर...