Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' का बदला नाम, इस दिन होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' का बदला नाम, इस दिन होगी रिलीज
, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (17:52 IST)
मास ऑडियंस को आसानी से समझ आए, इसलिए अमिताभ बच्चन और अजय देवगन फिल्म 'मेडे' का टाइटल चेंज कर दिया गया है। अब यह फिल्म 'रनवे 34' नाम से रिलीज होगी।

 
अजय ने फिल्म का नया टाइटल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेडे' अब 'रनवे 34' है। सच्ची घटनाओं से प्ररित एक हाई ऑक्टेन थ्रिलर है जो मेरे लिए एक से अधिक कारणों की वजह से खास है। रनवे 34 ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जैसा की आपसे वादा किया था।
 
फिल्म का ताल्लुक फ्लाइट संबंधी गतिविधियों से है। फिल्म की कहानी ऐसे पायलट की है, जिस पर मानवीय भूल के चलते विमान हादसा करवाने के आरोप लगे हुए हैं। उस रोल में अजय देवगन हैं। उन आरोपों को सही करार देने वाले वकील के रोल में अमिताभ बच्चन हैं।
 
कोर्ट में अजय देवगन के पक्ष में वकील के तौर पर बोमन ईरानी नजर आएंगे। रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में अजय देवगन की को-पायलट के रोल में हैं। आकांक्षा सिंह अजय देवगन की पत्नी, जबकि अंगीरा धर एस्पायरिंग मॉडल के किरदार में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे रामचरण