Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करोड़ों की संपत्ति के मालिक अजय देवगन तलाश रहे हैं किराए का घर, जानिए वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ajay Devgn
अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजी कलाकारों में से एक हैं, जो सालभर शूटिंग करते हैं और उन्हें रिलीज करने की तैयारी में लगे रहते हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बीच करोड़ो की संपत्ति के मालिक अजय देवगन अपने परिवार के लिए एक किराए का घर तलाश कर रहे हैं। अजय लंबे टाइम से स्पेशियस और कंफरटेबल बंगला ढूंढ रहे हैं लेकिन उनकी ये तलाश पूरी नहीं हो पा रही है।


दरअसल, अजय जुहू में रहते हैं, जिस घर में उनका पूरा परिवार निवास करता है। उसे वो काफी समय से रिनोवेट कराने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए वो लगभग 2 साल से जुहू में ही एक बंगला तलाश कर रहे हैं, जहां वो कुछ दिन किराए पर रह सके और इतने समय में उनका घर रिनोवेट हो जाए लेकिन वो अपने परिवार के लिए अच्छा घर ढूंढने में नाकाम रहे हैं। 
 
Ajay Devgn
खबरों के मुताबिक अजय देवगन जुहू से बाहर नहीं जाना चाहते हैं। वह अपने घर के आसपास ही नया बंगला तलाश रहे हैं इसलिए उनकी ये तलाश पूरी नहीं हो पा रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय और काजोल को जैसे ही नया घर मिलता है तो वह कुछ दिन में ही शिफ्ट हो जाएंगे। अजय ने अपने पुराने घर को रिनोवेट कराने के लिए कुछ डिजाइन्स भी पसंद किए हैं वहीं काजोल भी पति के आइडिया से सहमत है। वो भी अपने घर को लार्ज और उसका डेकोर चेंज कराना चाहती हैं। 
 
अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे न्यासा और युग हैं। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल रिलीज हुई है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। वह इन दिनों अपनी फि‍ल्‍म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त चल रहे हैं। जल्द ही अजय लव रंजन के बैनर में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' लेकर आ रहे हैं, जो कि एक रोमांटिक-कॉमेडी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीवियों की जलन जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी, पढ़ें चटपटा जोक