Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नौकरानी और ड्राइवर हुए गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नौकरानी और ड्राइवर हुए गिरफ्तार

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 23 मार्च 2023 (12:51 IST)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और धनुष की एक्स वाइफ ऐश्वर्या घर से बीते दिनों लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए थे। ऐश्वर्या ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने इस मामले छानबीन के बाद चोरों का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में ऐश्वर्या रजनीकांत के घर पर ही काम करने वाली नौकरानी और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। 

 
बताया जा रहा है कि ड्राइवर वेंकटेशन के कहने पर नौकरानी ईश्वरी ने ऐश्वर्या के घर से करीब 100 तोले सोने के आभूषण, 30 ग्राम हीरे के आभूषण और चार किलो चांदी के आभूषण चुराए थे। पुलिस ने बताया कि महिला ने सभी गहनों को बेच दिया है और उससे मिले पैसों का इस्तेमाल घर खरीदने में किया।
 
ईश्वरी 18 साल से ऐश्वर्या के यहां बतौर नौकरानी काम करती थीं। ऐसे में उसे घर के कोने-कोने की जानकारी थी। वो लॉकर की चाबी की लोकेशन जानती थी और लॉकर खोलने के लिए उसका इस्तेमाल करती थी। उसने कई बार लॉकर खोलकर चोरी भी की है। 
 
चोरी हुए गहनों को ऐश्वर्या ने आखिरी बार साल 2019 में बहन सौंदर्या की शादी में पहने थे। इसमें डायमंड सेट, गोल्ड जूलरी, नवरत्न सेट, हार और कंगन शामिल थे। इसे उन्होंने लॉकर में रखा था लेकिन 10 फरवरी को ये सब वहां नहीं मिले थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाह्नवी कपूर की साउथ फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग शुरू, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें