Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Cannes 2024 के रेड कार्पेट पर Aishwarya Rai ने दूसरे दिन पहना यूनिक पीकॉक स्टाइल गाउन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cannes 2024 के रेड कार्पेट पर Aishwarya Rai ने दूसरे दिन पहना यूनिक पीकॉक स्टाइल गाउन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 18 मई 2024 (11:29 IST)
Aishwarya Rai Cannes Look Second Day: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। ऐश्वर्या ने पहले दिन फाल्गुनी शेन पीकॉक के गाउन में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। 
 
अब ऐश्वर्या राय ने कान के रेड कार्पेट पर दूसरे दिन भी अपना जलवा बिखेरा। दूसरे दिन ऐश्वर्या ने डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक का फ्लोर-स्वीपिंग ट्रेल वाला यूनिक पीकॉक-फ्रिंज्ड गाउन पहना। इस गाउन में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। 
ऐश्वर्या का लुक पहले दिन से एकदम अलग था।  था। उनके आउटफिट में पफी-फ्रिंज्ड स्लीव्स थीं, जो उन्हें एक पीकॉक प्रिंसेस की तरह दिखा रही थीं। ऐश्वर्या ने डायमंड ब्रेसलेट, इयररिंग्स और एक रिंग के साथ अपना ​लुक मिनिमल रखा।
 
गाउन में बॉटम से फिशकट किया गया था। गाउन को फ्लफी टच दिया गया। इस गाउन में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐश्वर्या ने फ्रैक्चर हाथ के बावजूद हैवी आउटफिट कैरी किया।
 
बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले 22 सालों से लगातार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। वह हर साल अपने लुक और स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस करती आ रही हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण से नरगिस फाखरी तक, इन एक्ट्रेसेस ने किया ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू