Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द केरल स्टोरी' की सक्सेस के बाद अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Adah Sharma

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (12:04 IST)
bastar the naxal story : फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बाद, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जिसका नाम है 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'। इस फिल्म का शूट शुरू हो चुकी है। 
 
मुहूर्त पूजा के साथ शूटिंग की शुरूआत हुई और पहले दिन का शूट लोकेशन पर हो रहा है। 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग आज मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई, जिसमें विपुल अमृतलाल शाह, सनशाइन पिक्चर्स से आशिन ए. शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा मौजूद थीं। 
 
Adah Sharma
पूजा के बाद, अदा शर्मा ने अपने पहले शॉट को लोकेशन पर शूट किया। फिल्म का शूट शुरू होने के साथ ही, उन्हें अपने पहले डायलॉग को भी डिलीवर किया, और उन्हें मिलिट्री पैंट, ब्लैक कमांडो टी-शर्ट, और कमांडो-स्टाइल बंधाना में देखा गया। 
 
Adah Sharma
ये कहना गलत नही होगा की इस खबर ने फिल्म देखने के इंतज़ार को दर्शकों के बीच बढ़ा दिया है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं। 
 
इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से बनाई गई है जो 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Birthday : नरगिस फाखरी नहीं थीं 'रॉकस्टार' के लिए पहली पसंद