Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा को हुआ पैरालिसिस, अस्पताल में भर्ती

हमें फॉलो करें कोरोना से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा को हुआ पैरालिसिस, अस्पताल में भर्ती
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (14:25 IST)
कोरोनावायरस से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा को अब पैरालिसिस अटैक हो गया है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिखा एक ट्रेंड नर्स हैं और कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान उन्होंने मुंबई के अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में मरीज़ों सेवा की थी।

 
खबरों के अनुसार शिखा को मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिखा के शरीर का दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा है। उनकी हालत स्थिर है, मगर बोल नहीं सकतीं। 
 
शिखा का मीडिया प्रवक्ता के अनुसार, एक्ट्रेस कोविड-19 संक्रमण से तो उबर गई थीं, मगर इससे स्वास्थ्य संबंधी दूसरी परेशानियां हो गयीं। गुरुवार रात को उन्हें अटैक आया था। शिखा का कोविड-19 टेस्ट अक्टूबर में पॉज़िटिव आया था।
 
बता दें, देश में जब कोरोना वायरस पैनडेमिक शुरू हुआ तो शिखा ने 27 मार्च से मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बतौर नर्सिंग ऑफिसर काम शुरू कर दिया था। शिखा की इस पहल की तारीफ 'नीति आयोग' ने अपने ट्वीटर अकाउंट से की थी। 
 
शिखा अभिनय की दुनिया में आने से पहले एक ट्रेंड नर्स थीं और कोविड-19 का प्रकोप शुरू हुआ तो उन्होंने अपनी ट्रेनिंग का फायदा उठाते हुए मरीज़ों की सेवा करने का बीड़ा उठाया। शिखा ने दिल्ली के वर्धमान माहावीर मेडिकल कॉलेज व सफ़दरजंग अस्पताल से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग की पढ़ाई करने बाद एक्टिंग की पारी शुरू की थी।
 
अभिनेत्री के तौर पर शिखा ने शाहरुख खान की 'फैन' और शूजित सरकार की 'रनिंग शादी' में अहम भूमिकाएं निभाई थीं। 2019 में उन्होंने संजय मिश्रा के अपोज़िट कांचली में मुख्य भूमिका निभाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर बदली अजय देगवन की 'मैदान' की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म