'शिक्षा मंडल' एक्टर गुलशन देवैया बोले- शिक्षा एक व्यवसाय हो सकती है, लेकिन भ्रष्ट व्यवसाय नहीं

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2022 (13:11 IST)
साल दर साल जिस तरह से हमारे शैक्षणिक परिदृश्य ने हमारे देश के युवाओं के करियर और जीवन को आकार दिया है, उसमें भारी उछाल आया है। जहां एक ओर विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इससे लाभान्वित होते हैं, वहीं दूसरी ओर हम देखते हैं कि कैसे यह भ्रष्टाचार और फर्जी कारोबार का एक अंधा कुंआ बन गया है, जो दिन-ब-दिन प्रतिभाशाली युवा दिमागों को बर्बादी की गर्त में ले जा रहा है। 

 
हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुआ शिक्षक भर्ती घोटाला या इससे पहले मध्य प्रदेश में एक चिकित्सा संस्थान के क्लर्क से भारी मात्रा में नकद राशि मिलने की खबर ऐसे ही मामले हैं। जहां हम सभी ने इस भ्रष्टाचार को छोटे या बड़े पैमाने पर देखा, सुना या व्यक्तिगत रूप से इसका अनुभव किया है, वहीं सच तो ये है कि यह किसी बीमारी की तरह पूरे समाज को संक्रमित करता है।
 
एमएक्स प्लेयर ने हाल ही में अपनी आगामी एमएक्स ओरिजिनल सीरीज 'शिक्षा मंडल' की घोषणा की है। इसके बाद से ही हर दिन भारत के विभिन्न राज्यों से शिक्षा से संबंधित इतने सारे घोटालों और जघन्य अपराधों की खबरें सामने आ रही हैं। यह एक संयोग है कि 'शिक्षा मंडल... इंडियाज बिगेस्ट एजुकेशन स्कैम' भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हिलाकर रख देने वाली कहानी है, जो भारत की शिक्षा प्रणाली में होने वाली इसी तरह की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
इसके लीड एक्टर गुलशन देवैया, देश में शिक्षा से संबंधित घोटालों पर रोज आ रहीं विचलित करने वाली खबरों पर अपने विचार साझा करते हैं। उन्होंने अपने अतीत के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वो खुद एक शिक्षक रहे हैं और संयोग से, वो इस सीरीज में भी एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले साधारण, मेहनती युवक की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
 
अपने अतीत के बारे में बात करते हुए गुलशन देवैया ने कहा, कहते हैं कि शिक्षा सभी पेशों में सबसे नेक पेशा है और अपने जीवन में एक संक्षिप्त अवधि के लिए खुद एक शिक्षक होने के कारण, मैं सचमुच इसी आदर्श में विश्वास करता हूं।
 
गुलशन आगे 'शिक्षा मंडल' की कहानी के संयोग के बारे में बताते हैं और इससे हमारे आस-पास की हकीकत की तुलना करते हैं। उन्होंने कहा, शिक्षा मंडल की कहानी एक शिक्षा घोटाले के बारे में है, जो कुछ बेईमान लोगों के गलत इरादों और ऐसे बदमाशों के नेटवर्क को उजागर करती है, जो अपनी निजी ताकत और फायदे के लिए घोटाले करते हैं, और बदले में इस देश के कई प्रतिभाशाली, ईमानदार और मेहनती युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि इस तरह के बहुत सारे घोटाले हमारे आसपास हो रहे हैं और हाल की खबरों में हमने इनमें से एक के बारे में सुना भी है।
 
समाज के ताने-बाने को नष्ट करने वाली ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोगों को जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करने में गुलशन ने बेहिचक अपनी बात कहीं। गुलशन कहते हैं, यदि युवा भारत का भविष्य हैं, तो हम इसके वर्तमान हैं और हमें एक ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जो योग्यता के आधार पर काम करे और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से मुक्त हो। शिक्षा एक व्यवसाय हो सकती है, लेकिन यह एक भ्रष्ट व्यवसाय नहीं हो सकती है।
 
सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानी और उतने ही टैलेंटेड कलाकारों के साथ 'शिक्षा मंडल' भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का खुलासा करेगी, जिसके शिकार भारत के मासूम विद्यार्थी बनते हैं। इस एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ का निर्देशन सैयद अहमद अफज़ल ने किया है और इसमें गौहर खान, गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये सीरीज जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिला पोस्टर का तोहफा

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More