बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम गंगा राम चौधरी है। उन्हें टीचर भर्ती घोटाले में एसआईटी की छानबीन होने क न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है।
2 मिनट 37 सेकंड के ट्रेलर की शुरूआत में गंगाराम चौधरी टीचर भर्ती घोटाले में जेल जाता हैं। वह जेल में रहकर अपनी पत्नी बिमला देवी को राज्य का सीएम बना देते हैं। इस दौरान आईपीएस ऑफिसर ज्योति देसवाल जेल में सीएम से काम करवाती है।
आठवीं पास सीएम जेल में रहकर दसवीं की परीक्षा देने की ठान लेता है। फिल्म का हर डायलॉग्स शानदार है। अभिषेक बच्चन जाट के रोल में जच रहे हैं।
फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निम्रत कौर निभा रही हैं। वहीं आईपीएस ऑफिसर के किरदार में यामी गौतम नजर आएंगी। फिल्म को तुषार जलोटा निर्देशित किया है। बतौर निर्देशक तुषार की ये पहली फिल्म है। दसवीं को स्त्री, बाला जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।