शाहरुख ने ली 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की साइड, कहा सिनेमा में सबसे बड़ा योगदान

Webdunia
आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' फ्लॉप हो गई। हालांकि हर कोई इसके इंतज़ार में था। फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा स्क्रिप्ट, बजट सभी कुछ बड़ा था। यह ऐसी फिल्म थी जिसके लिए आमिर खान ने अपने बड़े प्रोजेक्ट्स तक छोड़ दिए थे। लेकिन इस बार ना जाने क्यों, यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज नहीं कर पाई और इसके लिए दर्शकों के अलावा कई क्रिटिक्स ने भी इस सुपरस्टार्स पर उंगली उठाई। 


 
हालांकि जहां कर कोई आमिर और अमिताभ पर फ्लॉप होने की मुहर लगा रहा है, वहीं इंडस्ट्री में उनके खास भी हैं जो उनके साथ खड़े हैं। इनमें से एक हैं शाहरुख खान। शाहरुख और आमिर की दोस्ती खास है। आमिर ने कुछ समय पहले ही शाहरुख को एक फिल्म के रोल के लिए मनाया था, जिसका ऑफर खुद आमिर को मिला था। अब ऐसे में दोस्ती कैसी है यह तो पता चल ही जाता है। वहीं यह दोनों बॉलीवुड के टॉप 3 खान्स में भी शामिल होते हैं। 


 
शाहरुख ने इस फिल्म की बुराइयों को सुनते हुए एक बयान दिया है। शाहरुख अपने दोस्त के साथ हैं और उन्होंने अपनी बातों में उन्हें लेकर बहुत कुछ अच्छा कहा है। शाहरुख ने कहा कि मैं कुछ कहना चाहता हूं। यह थोड़ा निजी है और मुझे नहीं पता कि यह कहना सही है या नहीं। लेकिन यह ऐसा कुछ है जिसने मुझे दुखी किया है और इसलिए मैं इसे शेयर करना चाहता हूं। 
 
शाहरुख ने कहा कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने वर्षों से सिनेमा के लिए बहुत कुछ किया है। एक फिल्म अच्छी भी हो सकती है, एक फिल्म खराब हो भी सकती है, यहां कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है। अमिताभ बच्चन और आमिर ऐसे लोग हैं जिन्होंने सिनेमा को हमेशा बेहतर ही दिया है। 
 
पिछले 10 वर्षों में हिंदी सिनेमा में आमिर ने बहुत साथ दिया है और अमितजी के मामले में तो यह इन वर्षों से भी ज़्यादा है। अब अगर उनकी एक फिल्म उस लेवल तक तक नहीं पहुंची जितनी आपने उम्मीद की थी, तो क्या यह उनके इतने वर्षों से सिनेमा के लिए किए गए कामों को दूर कर देगा? यह दिल तोड़ देने वाला है। इसका मतलब यह नहीं हुआ कि उनकी भावना टूट गई है, वे सभी अब भी उतने ही अद्भुत कलाकार हैं जो शानदार वापसी करेंगे। 
शाहरुख ने दर्शकों और लोगों के लिए भी कहा कि लोगों को थोड़ा कम कठोर होना चाहिए। फिल्म 'स्त्री' शानदार थी और हमें इस तरह की 20,000 फिल्में बनाने की ज़रूरत है। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी शानदार है। कभी-कभी हम गलत होते हैं, लेकिन आमिर ने कभी ऐसी फिल्म नहीं की है जिसमें उन्होंने अपना बेस्ट ना दिया हो। मैं उन्हें 20 सालों से जानता हूं और यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो आमिर से भी ज़्यादा प्रयास कर सकता है, जो आमिर भी मानते हैं, वह हैं अमितजी।
 
शाहरुख ने आगे कहा कि इन्होंने नए ज़ोनर को पेश करने की कोशिश की है और कभी कभी ऊपर नीचे हो सकता है। लेकिन सच यह है कि हमारे सिनेमा में हमने कभी इंडियाना जोन्स नहीं बनाया है और कम्पेरिज़न छोड़ो यार, हमने पायरेट्स ऑफ कैरेबियन भी नहीं बनाई। इसलिए इस मामले में हमें उनकी तारीफ करना चाहिए। शाहरुख ने वाकई अपने दोस्त का सपोर्ट किया है, साथ ही उनकी बात सच भी है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्रीवल्ली ने बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कने, ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन रश्मिका मंदाना ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

ऑस्ट्रेलियाई फिल्म बेटर मैन से शुरू हुआ 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

क्या एआर रहमान के तलाक का मोहिनी डे से है कनेक्शन? वकील ने कही यह बात

क्या आप जानते हैं मोनालिसा का असली नाम, एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले करती थीं यह काम

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं नेहा शर्मा, जानिए कितनी है एक्ट्रेस की संपत्ति

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More