बॉलीवुड की धक-धक गर्ल अभिनेत्री माधुरी दीक्षित दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि देने वाली हैं। माधुरी गोल्डन रोज अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में श्रीदेवी के फेमस गानों पर परफॉर्म करेंगी।
इस साल यह समारोह 18 नवंबर को होने जा रहा हैं और यह संयुक्त राष्ट्र के 'हीफॉरशी कॉज' को अपना समर्थन देगा। इस दौरान बॉलीवुड जगत की कई जानी मानी हस्तियां इस मौके की गवाह बनेंगी और साथ ही पुरुष, महिलाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने और साथ मिलकर लैंगिक असमानता का सामना करने का संकल्प लेंगी।
माधुरी दिग्गज अभिनेत्री हेमामालिनी और रेखा के सुपरहिट गानों पर नृत्य करेंगी लेकिन उनकी सर्वाधिक उल्लेखनीय प्रस्तुति श्रीदेवी को हार्दिक श्रद्धांजलि होगी। शो में परफॉर्मेंस करने के बारे में माधुरी ने कहा कि जब मुझसे इस परफॉर्मेंस के लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश और उत्साहित हो गई। यह देखते हुए कि यह पुरस्कार 'हीफॉरशी' अभियान के समर्थन में है, मुझे लगता है कि यह वक्त महिलाओं के लिए, विशेषकर बॉलीवुड कलाकारों के लिए है कि वे एक दूसरे के साथ एकजुटता व्यक्त करें।
श्रीदेवी का 24 फरवरी की रात दुबई में निधन हो गया था। जिसके तीन दिन बाद उनका पार्थिव शरीर भारत आया था। उनके निधन से बॉलीवुड जगत में दुख की लहर दौड गई थी। श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया था और अपने तरीके से श्रद्धांजलि भी दी थी।