Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान की सितारे जमीन पर दिल्ली में होगी शूट, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग!

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान की सितारे जमीन पर दिल्ली में होगी शूट, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग!

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (14:56 IST)
Film Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की साल 2007 में रिलीज फिल्म 'तारे जमीन पर' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।
 
वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग अगले महीने यानी मई से दिल्ली में शुरू हो सकती है। 
हिंदुस्ताना टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 मई से शुरू होगी। इसमें 11 बच्चे भी नजर आएंगे, आमिर भी उनके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी हुई किसी भी चीज पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 

बताया जा रहा है कि यह फिल्म पैरालंपिक खेलों पर आधारित होगी। ऐसे में इस में कई बच्चे और खिलाड़ी दिखेंगे। फिल्म दिल्ली में लाल किला, लोधी गार्डन, त्यागराज स्टेडियम, पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में शूट होगी। 
 
सितारे जमीन पर आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल होगी। हालांकि यह कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। तारे जमीन पर आमिर के साथ दर्शील सफारी नजर आए थे। 'सितारे जमीन पर' की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज का चटपटा फनी चुटकुला: मच्छर और चिंटू जी मस्ती