Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कई बार रिजेक्ट होने के बाद बना 'लाल सिंह चड्ढा' का 'तुर कलेयां' गाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें laal singh chaddha
, सोमवार, 1 अगस्त 2022 (18:14 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में फिल्म के गाने 'तुर कलेयां' का वीडियो रिलीज किया गया है। 

 
'तु कलेयां' के विचार को स्केच करने से लेकर गाने के एग्जीक्यूशन और रिलीज करने तक, लाल सिंह चड्ढा की म्यूजिकल जर्नी लंबी होने के साथ साथ रिच और हार्मोनियस थी। शुरुआत से, 'तुर कलेयां' के कई वर्जन्स को रिजेक्ट किया गया लेकिन बावजूद इसके मेकर्स और कंपोजर्स ने हार नहीं मानी और इस गाने के जरिए लाल सिंह चड्ढा की ट्रांसफॉर्मेशन्ल जर्नी को दर्शाने की अपनी कोशिश जारी रखीं। 
 
ऐसे में एक गीत बनाने के कई प्रयासों के बाद, जो आशा, उत्साह और सेल्फलव की नायाब भावना को दोहराता है, प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्य और आमिर खान ने संतुलन पाया और आखिर में सेम पेज पर 'तुर कलेयां' गीत के साथ आए।  
 
laal singh chaddha
हाल में लाल सिंह चड्ढा के निर्माताओं ने 'तुर कलेयां' गाने का एक बीटीएस वीडियो जारी किया हैं। इसके साथ आमिर खान प्रोडक्शंस ने कैप्शन में लिखा, 'यहां है तु कलेयां के निर्माण की म्यूजिकल जर्नी से हमारे सबसे चेरिस्ड मोमंट्स, एक गाना जो आशा, उत्साह और सेल्फ लव की एक नायाब भावना का अनुभव करता है।
 
'तुर कलेयां' के म्यूजिक से लेकर वीडियो तक का निर्माण काफी लंबा और थकाने वाला था। अंत में, निर्माताओं के पास गाने के लगभग 8-10 वर्जन्स थे। यहीं नही वीडियो में आमिर खान ने यह भी कहते सुनाई दे रहें है कि, 'हम 'तुर कलेयां' की अलग-अलग धुनों पर एक पूरा एल्बम बना सकते हैं।' एक ऐसा समय भी था जब कंपोजर्स और लीरिसिस्ट को एक ऐसे ट्रैक पर काम करने में मुश्किल हो रही थी जिसने लाल सिंह की भावना को सरल बना दिया, जो किसी न किसी पैच से गुज़रता है। 
 
laal singh chaddha
गाने की शूटिंग से पहले आमिर खान के घुटने का इलाज चल रहा था। इस सारी मुश्किलों के बावजूद, लाल सिंह चड्ढा की टीम ने फिल्म के सबसे लंबे सीक्वेंस को अंजाम दिया और गाने का सही अर्थ हासिल किया। 
 
आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। ये फिल्म  फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं 'हर-हर शंभू' गाने वालीं फरमानी नाज, जिनसे नाराज हुए मौलवी?