Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान की बेटी ने बताया अपने नाम का सही उच्चारण, वीडियो शेयर कर बोलीं- अब किसी ने गलत लिया तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan
, सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (11:45 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन इरा खान अपने नाम के सही उच्चारण को लेकर परेशान हैं।

 
अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उनके नाम को सही तरीके से कैसे बोलना है। इसके साथ ही वह कहती हैं कि जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उन्हें जुर्माना भी देना होगा। 
 
आमिर खान की बेटी ने वीडियो साझा कर बताया कि उनके नाम को लेने का सही तरीका क्या है। वह कहती हैं कि मेरा नाम लेकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। वह सभी मुझे इरा कहते हैं। अब मैंने बताने का फैसला किया है कि मेरा नाम आइरा है। जैसे आई और रा।
 
उन्होंने कहा, इसके बाद अगर किसी ने मुझे इरा कहा उसे पांच हजार रुपए जमा करने होंगे जो मैं महीने या साल के आखिर में दान कर दूंगी। हर कोई मुझे इरा कहकर बुलाता है। प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए यह आइरा है।
 
वीडियो के साथ वह लिखती हैं कि 'इरा। आई-रा। बस और कुछ नहीं।' बता दें कि आइरा मूलत: हिब्रू शब्द है जिसका मतलब है पूरी तरह से विकसित और जागरूक। बाइबिल के मुताबिक यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था। 
 
बता दें कि आइरा खान ने इसी साल वैलेंटाइन डे से पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। आइरा अपने पिता के फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। आइरा थिएटर प्रोडक्शन 'यूरिपिडिस मेडिया' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर चुकी हैं। 'यूरिपिडिस मेडिया' सबसे लोकप्रिय ग्रीक त्रासदी में से एक है जिसमें आमिर के बेटे जुनैद खान और अभिनेत्री हेजल कीच सहित कई और कलाकार भी हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान को हुआ कोरोना, अब एनसीबी अधिकारियों का भी होगा टेस्ट