Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी यह 9 फिल्में, 5 बहुप्रतीक्षित हिन्दी फिल्में भी शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amazon Prime Video
, शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (17:39 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो ने उन बहुप्रतीक्षित फिल्मों के नए स्लेट की घोषणा कर दी है, जो सीधे इस स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रीमियर होंगी। 5 भारतीय भाषाओं वाले इस विविधतापूर्ण लाइन-अप में वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर 1, राजकुमार राव और नुशरत भरुचा की छलांग, भूमि पेडनेकर की दुर्गावती, अरविंद अय्यर की भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़), आनंद देवराकोंडा की मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू), आर माधवन की मारा (तमिल), वर्षा बोलाम्‍मा (बिजिल) और चेतन गंधर्व (मेलोडी) की मन्ने नंबर 13 (कन्नड़) शामिल हैं।

 
इकसे साथ ही पहले से घोषित जकारिया मोहम्मद की हलाल लव स्टोरी (मलयालम) और सूरिया की सूराराई पोटरू (तमिल) भी होंगी। यह फिल्में साल 2020 में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से प्रीमियर की जाएंगी और विश्व के 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी।

यह नया स्लेट 5 भाषाओं में 10 फिल्मों के डायरेक्ट-टू-सर्विस प्रीमियर की पहली श्रृंखला के सफल लॉन्च के बाद आया है, जिसने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो की पहुंच बढ़ाई थी, क्योंकि उन फिल्मों को देश के 4000 से ज्यादा शहरों और कस्बों से व्यूअरशिप मिली थी। तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं के टाइटल्स को अपने गृह राज्यों से बाहर के ग्राहकों से 50 प्रतिशत से ज्यादा व्यूअरशिप मिली थी और लखनऊ, कोलकाता, पुणे, आदि के ग्राहकों द्वारा पेंग्विन, पोनमागल वंधाल, फ्रेंच बिरयानी, सूफियम सुजातयम, सीयू सून वी और निशब्दम को स्ट्रीम किया गया है।
 
भारत में प्राइम वीडियो के लॉन्च के बाद से हिन्दी फिल्मों गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी को सबसे ज्यादा देखा गया। गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी पूरे विश्व में प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी गई हिन्दी फिल्में भी हैं।

अमेज़न प्राइम वीडियो का डायरेक्ट-टू-सर्विस स्लेट-
 
Amazon Prime Video
हलाल लव स्‍टोरी (मलयालम)-
इसका प्रीमियर 15 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। हलाल लव स्टोरी जकारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित आगामी मलयालम कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंद्रजीत सुकुमारन, जोजू जॉर्ज, शराफ यू धीन, ग्रेस एंटोनी और शौबिन साहिर तथा पार्वती थिरूवोथू की मुख्य भूमिकाएं हैं।
 
Amazon Prime Video
भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़)-
भीमा आगामी कन्नड़ फैमिली एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन कार्तिक सारागुर ने किया है। इसमें अरविंद अय्यर, आरोही नारायण, प्रियंका थिम्मेश, अच्युत कुमार और आद्या की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसका प्रीमियर 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
 
Amazon Prime Video
सूराराई पोटरू (तमिल)- 
सूराराई पोटरू आगामी तमिल एक्शन/ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधा कोनगारा ने किया है। इसमें सूरिया की मुख्य भूमिका है, जबकि अपर्णा बालामुरली, परेश रावल और मोहन बाबू की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के निर्माता सूरिया का 2डी एंटरटेनमेन्ट और सह-निर्माता गुणीत मोंगा का सिख्या एंटरटेनमेन्ट है। यह फिल्म एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ की जीवन पर लिखित किताब 'सिम्पली फ्लाय' का कल्पित संस्करण है। जिसका प्रीमियर 30 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होना है।
 
Amazon Prime Video
छलांग (हिन्दी)-
छलांग एक प्रेरक सोशल कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इसकी प्रस्तुति भूषण कुमार कर रहे हैं और निर्माण अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। इसका प्रीमयर 13 नवंबर को होना है।
 
Amazon Prime Video
मन्ने नंबर 13 (कन्नड़)-
मन्ने नंबर 13 आगामी हॉरर थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विवी काथिरेसन ने किया है। कृष्णा चैतन्या के श्री स्वर्णलता प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में वर्षा बोलाम्मा, ऐश्वर्या गोवडा, प्रवीण प्रेम, चेतन गंधर्व, रमना और संजीवन हैं। इसका प्रीमयर 19 नवंबर को होगा।
 
Amazon Prime Video
मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू)- 
आनंद देवराकोंडा और वर्षा बोलाम्मा की मिडल क्लास मेलोडीज हास्य से भरपूर कहानी है, जो एक गांव के मध्यम वर्ग का सुखद जीवन चित्रित करती है, जहाँ एक नौजवान एक शहर में होटल का मालिक बनने का सपना देखता है। इस फिल्म का निर्देशन विनोद अनंतोजू ने किया है। इसका प्रीमियर 20 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
 
Amazon Prime Video
दुर्गावती (हिन्दी)-
अशोक द्वारा निर्देशित भूमि पेडणेकर की दुर्गावती एक रोमांचक और भयानक यात्रा है, जिसमें एक बेगुनाह सरकारी अधिकारी की कहानी दिखाई गई है, जो ताकतवर लोगों के एक बड़े षड्यंत्र का शिकार हो जाती है। इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं टी-सीरीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स और यह एबंडैंशिया एंटरटेनमेन्ट का प्रोडक्शन है। इसका प्रीमियर 11 दिसंबर को होगा।
 
Amazon Prime Video
मारा (तमिल)-
मारा आगामी तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन धिलिप कुमार ने किया है। प्रमोद फिल्म्स के प्रतीक चक्रवर्ती और श्रुति नाल्लाप्पा द्वारा निर्मित इस फिल्म में माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसका प्रीमियर 17 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
 
Amazon Prime Video
कुली नंबर 1 (हिन्दी)-
कुली नंबर 1 एक फैमिली कॉमेडी है, जो पूजा एंटरटेनमेन्ट की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी पर आधारित है। इसका निर्देशन कॉमेडी के किंग डेविड धवन ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव आदि ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इसके प्रोड्यूसर हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख। इसका प्रीमियर 25 दिसंबर को होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : मानसिक स्वास्थ्य दिवस