'कोई मिल गया' को पूरे हुए 18 साल, रितिक रोशन बोले- मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:56 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो चुके हैं। भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत करने वाली अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' रितिक रोशन के करियर में एक प्रमुख मोड़ साबित हुई।

 
फिल्म में अपने अद्भुत प्रदर्शन के लिए रितिक रोशन ने हर किसी से तारीफें हासिल की। दूसरे ग्रह से आए प्राणी, जादू से दोस्ती करने वाले एक लड़के का किरदार निभाकर रितिक रोशन ने उस वर्ष सभी अवॉर्ड फंक्शंस अपने नाम कर लिए और इस तरह 'कोई मिल गया' 2003 की सबसे सफल और चर्चित फिल्म बन गई।
 
दिलचस्प बात यह है कि रितिक रोशन ने 'कोई मिल गया' से पहले कई हिट फिल्में दी थीं, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर के साथ उन्होंने ग्रीक गॉड होने के छवि को तोड़ा जो कि वो हैं और एक अभूतपूर्व कलाकार के रूप में भी खुद को साबित किया। इतना ही नहीं, अभिनेता ने न केवल अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया, बल्कि जब रोम-कॉम और आउट-एंड-आउट एक्शन एंटरटेनर का चलन था, उस दौरान उन्होंने अपने इस किरदार को जिया।
 

रितिक रोशन की फीमेल फैन फॉलोइंग उनके डेब्यू के बाद से ही जबरदस्त रही है, जबकि, 'कोई मिल गया' के साथ, अभिनेता ने पैन इंडियन फैमिली ऑडियंस और विशेष रूप से उन बच्चों के दिलों पर कब्जा कर लिया, जिन्होंने उनके किरदार को देखा और अब वो उनके हर एक आने वाले किरदारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
 
इस फिल्म की 18वीं वर्षगांठ पर, रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ये उसके लिए जिसने रोहित और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया। जादू ने रोहित का हाथ पकड़ा, उसके जख्मों को ठीक किया और उसे चमत्कारों में विश्वास दिलाया।
 
उन्होंने लिखा, जादू महज 3 साल का था जब उसने रोहित के जीवन में प्रवेश किया। 18 साल बीत चुके हैं, वह आज 21 साल का हो गया है। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि आज वह कैसा दिखता होगा। आप लोग क्या सोचते हैं? जन्मदिन मुबारक हो जादू।
 
बता दें कि 'कोई मिल गया' 2003 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के सीक्वल 'कृष' और 'कृष 3' भी आ चुके हैं। रितिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'फाइटर' में नजर आएंगे। इसके अलावा रितिक विक्रम वेधा के रीमेक में भी दिखेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

90s में बोल्ड एड की वजह से सुर्खियों में रही थीं पूजा बेदी, दूरदर्शन ने कर दिया था बैन

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पोस्ट करके ट्रोलर्स के निशाने पर आए सलमान खान, डिलीट किया ट्वीट

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, मोदी के नाम की जगह लिखा '....'

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में हुई पल्लवी जोशी की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख
More