नवाबी अंदाज़ और सैफ अली खान

Webdunia
क्युट स्माइल, दमदार एक्टिंग और नवाबी अंदाज़ के लिए जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का आज (16 अगस्त) को जन्मदिन है। बॉलीवुड के नवाब खान कहलाने वाले सैफ आज 48 वर्ष के हो गए हैं। सैफ अली खान अपने नवाबी अंदाज़ के अलावा अपनी क्युटनेस के लिए भी दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं। हालांकि सैफ फिलहाल जिस ज़ोनर की फिल्में कर रहे हैं वो उनकी ईमेज को काफी हद तक बदल रहा है। 
 
अब सैफ को क्युट नहीं बल्कि हार्ड मैन के तौर पर पहचाने जाते हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो 'सेक्रेड गेम्स' किया। इसके बाद तो फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। सैफ को वैसे भी बहुआयामी अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। सैफ ने बॉलीवुड में करीब दो दशक पूरे कर लिए हैं। खास बात यह है कि इस बीच उन्होंने कई फिल्में की और हर तरह का किरदार निभाया। हीरो और एक्शन हीरो दोनों ही तरह की ईमेज में सैफ को पसंद किया गया है। 
 
दिल्ली में जन्में सैफ की मां प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं। साथ ही नवाब के पिता नवाब पटौदी मशहूर क्रिकेटर थे। इसलिए सैफ की पसंद में एक्टिंग और क्रिकेट दोनों का ही भूत सवार है। सैफ अली खान ने अमेरिका से पढ़ाई करने के बाद बॉलीवुड में 1992 से शुरुआत की। इसी वर्ष उनकी पहली फिल्म 'परपंरा' से की थी। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन सैफ का करियर अब चलने वाला था। 

ALSO READ: सैफ के जन्मदिन पर हो रहा बड़ा जश्न, इनके साथ मना रहे बर्थडे
 
ना रुकते हुए सैफ ने अगली फिल्म 1993 में आशिक आवारा की। अपनी इ स फिल्म के लिए सैफ को नवोदित अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था। पहचान, इम्तिहान, ये दिल्लगी जैसे फिल्में भी ठीक ही रहीं। इसमें सैफ की एक्टिंग को सराहा गया लेकिन उनकी एक्टिंग अब तक पहचानी नहीं गई थी। सैफ अली खान को असली पहचान मिली इन फिल्मों के बाद। 1994 में सैफ ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म में काम किया। इसके बाद से उन्हें बहुत पस6द किया गया।
 
खास तौर पर सैफ को अक्षय कुमार के साथ पसंद किया जाता था। हालांकि इसके बाद दोबारा उनके बॉलीवुड करियर में गिरावट आई। 'हम साथ साथ है' फिल्म के बाद तो जैसे सैफ रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वर्ष 2001 में उनकी फिल्म 'दिल चाहता है' रिलीज़ हुई और सैफ अली खान को इसके लिए काफी सराहा गया। इसके बाद फिल्म 'कल हो ना हो', 'हम तुम', 'ओमकारा', 'लव आज और कल' जैसी हिट फिल्में आईं। 
 
हालांकि सैफ की हालिया कुछ फिल्में बिल्कुल नहीं चली। लेकिन उनके शो 'सेक्रेट गेम्स' में सैफ ने सभी को अपना दीवाना बनाया और दर्शक उनके अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सैफ ने पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी। अमृता और सैफ को दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी की और दोनों को एक बेटा तैमुर है। सैफ अपने परिवार में पत्नी, बच्चों, बहन और मां के साथ बहुत खुश हैं। नवाबी सैफ को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी पर लगा रोडीज में सिलेक्शन के लिए 20 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

बाफ्टा 2025 से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट, बेस्ट फिल्म बनी कॉन्क्लेव, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा लगाए गए आरोपों पर एकता कपूर के वकील ने जारी किया बयान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More