Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिने मेल : बिपाशा सबसे सुन्दर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिने मेल
WD
प्रिय पाठको,
वेबदुनिया के बॉलीवुड के सेक्शन में नित नई, मनोरंजक, आकर्षक, दिलचस्प और चटपटी सचित्र जानकारियाँ देने की हमारी कोशिश रहती है। इन्हें पढ़कर आपको कैसा लगता है, हम जानना चाहते हैं।

आपकी बॉलीवुड संबंधी प्रतिक्रिया और सुझाव हम ‘सिने-मेल’ में प्रकाशित करेंगे। हमें इंतजार है आपके ई-मेल का।

बिपाशा बसु भले ही सेक्सी शब्द से चि‍ढ़ती हो, लेकिन मेरी नजर में वे सबसे सुन्दर है।
विजय (vijayshahddn@yahoo.co.in)

‘हीरोज़’ फिल्म ‍मुझे अच्छी लगी क्योंकि हमारे युवा आजकल मौज-मस्ती के अलावा कुछ नहीं करना चाहते, हालाँकि फिल्म में सलमान और प्रीति जिंटा वाला पार्ट ही अच्छा है।
तरुण दहिया (kavikumar_nehra@yahoo.com)

सेक्सी पुरुषों में जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल हो गया है। मेरे हिसाब से जॉन देश के सबसे सेक्सी अभिनेता हैं। सर्वे के जरिए यह बात साबित भी हो गई है।
नोएल डेमन (noel77_s@rediff.com)

‘1920’ फिल्म देखी और इसे मैं ठीक-ठाक फिल्म कहूँगा।
आदित्य जैन (jainaditya55@gmail.com)

‘हीरोज़’ फिल्म की आपने बेवजह बुराई की है। देशभक्ति का जज्बा जगाने वाली इस फिल्म को आपको प्रोत्साहित करना चाहिए था।
कूल (koool_guy21@yahoo.com)

रजनीश दुग्गल का इंटरव्यू पढ़ा। इससे मुझे समझ में आया कि फिल्मों में प्रवेश कैसे किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि रजनीश आगे भी अच्छी फिल्मों में काम पाने की कोशिश करेंगे।
फैज़ खान (ffaaiizz4520@yahoo.com)

सनी देओल की पाँच सर्वश्रेष्ठ फिल्म वाला आलेख पढ़ा। ये सभी फिल्में वाकई में सर्वश्रेष्ठ हैं।
सुधीर गुसैन (gusainsudhir@yahoo.co.in)

‘1920’ मैंने लगातार तीन दिनों तक देखी, इसके बावजूद मैं बोर नहीं हुआ। फिल्म बढि़या तो नहीं है, परंतु मध्यांतर के बाद बेहद डरावनी है। अगर मैं हॉरर फिल्म देखने जाता हूँ तो मुझे सिर्फ डर चाहिए होता है। इस फिल्म को मैं पूरे नंबर देता हूँ।
तनवीर (tg.askus@gmail.com)

गीत-गंगा ‘अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खतम’ मुझे बहुत पसंद आया।
जोनोना (Jonona_India@list.ru)

मुझे हेमा मालिनी बेहद पसंद है और मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं।
जयश्री गायकवाड़ (jayashri.gaikwad@rediffmail.com)
राजेश भसवाल (bhasawal@rediff.com)

‘रात गई बात गई’ फिल्म की कहानी पढ़ी। यह फिल्म बहुत मस्त लग रही है।
आर.के. गुप्ता (rkgupta@indianoil.co.in)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi