कॉल सेंटर से सलमान खान... ज़रीन खान की अनोखी दास्तान

Webdunia
एयरहोस्टेस बनने की चाह से लेकर प्रमोशनल इवेंट्स की मॉडलिंग तक, ज़रीन खान का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं था। एयरहोस्टेस बनने की इच्छा के चलते उन्होंने अपनी फिटनेस का ध्यान रखा और छोटी नौकरियां करना उनकी आवश्यकता थी। ज़रीन ने अपनी एक्ट्रेस बनने की कहानी में बताया कि कैसे वो सही समय पर सही जगह थी। 
 
ज़रीन की पहली नौकरी एक कॉल सेंटर में एक्ज़ीक्यूटिव के तौर पर थी जहां उन्हें दस हज़ार रुपए तनख्वाह मिलती थी, लेकिन कुछ वक़्त बाद वे बीमार हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जिसके वजह से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। 
 
ज़रीन ने बताया बताया कि इसके बाद उन्होंने  एनईएससीओ, बॉम्बे कन्वेंशन एंड एक्ज़ीबिशन सेंटर पर काम करना शुरू कर दिया, जो शहर में सबसे लोकप्रिय और स्थायी प्रदर्शनी जगहों में से एक है, क्योंकि यह प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कॉर्पोरेट इवेंट्स का आयोजन करता है। इसमें ज़रीन ब्रोशर्स के लिए इन-हाउस मॉडल के रूप में काम करती थीं, जहां वे 650 रुपए प्रति दिन के हिसाब से कमाई करती थीं। 


 
कमाई के अलावा, ज़रीन इसे मॉडलिंग की दिशा में एक छोटा कदम भी मानती थीं। इस जॉब के वक़्त उन्हें मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर करना होता था। अपने घर बांद्रा से गोरेगांव में एनईएससीओ के ऑफिस तक का सफर अब भी उनके दिमाग में ताजा है। 
 
अपने काम के अनुभवों को ज़रीन ने अपनी ज़िंदगी के लिए श्रेय दिया है। ज़रीन का मानना है कि इन्हीं की वजह से वे समझदार हुई हैं और चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत है। यहां तक ​​कि जब उनकी फिल्में अच्छी नहीं चलती, तो उनकी ज़िंदगी के पिछले अनुभवों ने उन्हें सिखाया है कि किसी भी नौकरी के बावजूद 100 प्रतिशत देना महत्वपूर्ण है।
 
एक तरफ जहां ज़रीन ने फिल्मों में आने का कभी नहीं सोचा था, वही अपने पहली फिल्म में काम करना उन्हें किसी परीकथा जैसा लग रहा था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें किसी फिल्म के लिए भीड़ में से चुना गया है। हुआ यूं कि ज़रीन एक बार सलमान खान की शूटिंग देखने के लिए चली गईं। सलमान तब कैटरीना कैफ के साथ फिल्म युवराज की शूटिंग कर रहे थे और सलमान ने भीड़ के बीच ज़रीन को देखा और अप्रोच किया। ज़रीन की पहली फिल्म 'वीर' एक पीरियड ड्रामा था, जिसमें ज़रीन को राजकुमारी के रूप में दिखाया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रिलीज के साथ ही इतिहास रचेगी कंगुवा, दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन पर देगी दस्तक

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर साबरमती रिपोर्ट तक, असल घटनाओं पर आधारित है यह फिल्में

मृणाल कुलकर्णी स्टारर अवॉर्ड विनिंग हिंदी फिल्म ढाई आखर का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू लेंगे ‍संवाद

कंगना रनौट के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की नानी का हुआ निधन

Bigg Boss 18 : रोहित शेट्टी के सामने रजत दलाल ने दी इस कंटेस्टेंट को धमकी, कहा- कान पर रैप्टे लग जाएंगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More