Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खतरा : सुल्तान से आमिर को... उड़ गई नींद!

Advertiesment
हमें फॉलो करें खतरा : सुल्तान से आमिर को... उड़ गई नींद!
सुल्तान का ट्रेलर ज्यादातर लोगों को पसंद आया है। बॉलीवुड की दुनिया में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि फिल्म ढाई सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी या साढ़े तीन सौ करोड़ का। फिल्म को लेकर सभी में उत्सुकता है, फिर ईद के उत्सवी माहौल में तो दर्शक सलमान की फिल्म पर बिना सोचे-समझे टूट पड़ते हैं। फिल्म के अच्छे-बुरे से उन्हें कोई लेना-देना नहीं होता। वे तो बस अपने प्रिय सितारे को बड़े परदे पर देख झूम उठते हैं। इधर बॉलीवुड के एक खबरची ने ऐसी खबर दी कि यकीन ही नहीं हुआ। उसने बताया कि सुल्तान का ट्रेलर देख एक सुपरस्टार की तो नींद उड़ गई। खतरा महसूस कर रहा है बेचारा...। नाम लिया उसने आमिर खान का। 
क्यों खतरा महसूस कर रहे हैं आमिर.... अगले पेज पर 
 

सलमान की 'सुल्तान' कुश्ती पर केन्द्रित फिल्म है। सलमान ने इसके लिए प्रशिक्षण लिया। एअरकंडीशन्ड जिम छोड़ खुले अखाड़े में पसीना बहाया। मिट्टी में लथपथ हुए। दूसरी ओर आमिर की 'दंगल' भी कुश्ती पर आधारित है। जहां 'सुल्तान' की कहानी काल्पनिक है वहीं आमिर की 'दंगल' महावीर फोगट नामक व्यक्ति की कहानी है। खैर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फिल्म अच्छी होनी चाहिए। आमिर को डर ये सता रहा है कि सलमान की फिल्म पहले रिलीज हो रही है। यदि दर्शकों यह फिल्म पसंद आ गई तो 'दंगल' से अपेक्षा ज्यादा हो जाएगी। कहीं ऐसा न हो कि दर्शक कहें कि एक-सी फिल्म है इसलिए 'दंगल' में उनकी रूचि खत्म हो जाए। आमिर ठहरे परफेक्शनिस्ट। हर बात का गुणा-भाग लगाते हैं और विचार करते हैं। सलमान की फिल्म पहले रिलीज हो रही है और इसका फायदा 'सुल्तान' को मिल सकता है। इसी बात से उनकी नींद उड़ी हुई है। 
एक और डर... अगले पेज पर

सभी जानते हैं कि अरसे बाद सलमान ने किसी किरदार में डूबकर अभिनय किया है। बाल कटा लिए। वज़न बढ़ा लिया। लंगोट पहन ली। वरना सलमान तो हर किरदार को सलमान बनाना पसंद करते हैं। दूसरी ओर आमिर तो हर किरदार में घुस ही जाते हैं। आमिर को इस बात का डर भी है कि सलमान के अभिनय से उनकी तुलना होगी। कहीं इस तुलना में वे पिछड़ गए तो? सलमान की वाह-वाही हुई और आमिर के अभिनय को उनकी तुलना में कमजोर बताया तो क्या होगा? 
ये दांव चल सकते हैं आमिर... अगले पेज पर

याददाश्त आपकी तेज हो तो याद होगा कि अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' और आमिर की 'पीके' की कहानी लगभग समान थी। अंधविश्वास और ढोंगियों के खिलाफ इन फिल्मों ने अपनी आवाज बुलंद की थी। 'पीके' की शूटिंग चल रही थी और इसी बीच 'ओह माय गॉड' प्रदर्शित हो गई। आमिर ने तब अपनी फिल्म में कुछ बदलाव कर लिए। फिल्म का प्रदर्शन कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया। 'ओह माय गॉड' को जब लोग भूलने लगे तब 'पीके' लेकर आए। तब 'पीके' का क्लाइमैक्स बदलने की खबरें भी आईं। शायद 'सुल्तान' देख कर भी आमिर 'दंगल' में कुछ बदलाव कर लें। हालांकि 'दंगल' की बहुत सारी शूटिंग हो चुकी है। ज्यादा काम बाकी नहीं है, लेकिन आमिर चाहे तो सब कुछ हो सकता है। वे हमेशा निर्देशक पर भारी पड़े हैं। फिलहाल तो 'सुल्तान' का ट्रेलर देख आमिर की नींद उड़ी हुई है। 'सुल्तान' का बेसब्री से वे इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद वे अपने मोहरे चलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन ने फिर क्यों ठुकराई करण जौहर की फिल्म?