रितिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है 'वॉर'। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया है और लंबे समय बाद रितिक को ऐसी सफलता मिली है जिसकी वे तलाश कर रहे थे।
रितिक रोशन फिल्म में उसी रूप में दिखाई दिए जिसमें दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। वे बहुत हैंडसम लगे और एक्शन भी उनका जबरदस्त था।
वॉर 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई। 20 करोड़ रुपये प्रिंट्स और पब्लिसिटी पर खर्च किए गए। इस तरह से 170 करोड़ रुपये की लागत फिल्म पर आई।
यह माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस भारत में 310 करोड़ रुपये रहेगा। इससे फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स का शेयर बनता है 139.50 करोड़ रुपये। विदेश से यह शेयर बनता है 40.50 करोड़ रुपये।
सैटेलाइट राइट्स, डिजीटल राइट्स, म्युजिक राइट्स और ब्रैंड प्लेसमेंट से 160 करोड़ रुपये के लगभग मिलेंगे। इस तरह से टोटल रिकवरी होती है 170 करोड़ रुपये।
यानी की निर्माता को मिले 170 करोड़ रुपये। बताया जा रहा है कि रितिक ने यह फिल्म 30 करोड़ रुपये में साइन की थी। 40 प्रतिशत उनका मुनाफे में हिस्सा था जो कि बनता है 68 करोड़ रुपये।
इस तरह से रितिक को वॉर की सफलता से मिलते हैं 98 करोड़ रुपये जो कि एक जबरदस्त अमाउंट है।