1998 में सलमान ने काले हिरण पर गोली चलाते हुए सोचा भी नहीं होगा कि बात इतनी बढ़ जाएगी। उस समय वे 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग राजस्थान में कर रहे थे। इस फिल्म के निर्माता थे राजश्री प्रोडक्शन, जिनका अहिंसा और शाकाहार में विश्वास है। उनके द्वारा दी जाने वाली पार्टियों में न तो शराब बहाई जाती है और न ही मांसाहार परोसा जाता है। उनकी फिल्मों में सलमान भी 'शाकाहारी' भूमिकाएं निभाते हैं जो हीरोइन को नजर उठाकर देखने में भी घबराता है। इस तरह की भूमिका का सलमान पर असर नहीं हुआ क्योंकि वे किरदार में इस तरह डूबते ही नहीं कि व्यक्तिगत जीवन पर असर हो।
बहरहाल, शूटिंग के बाद वे राजाओं वाले मूड में आ गए। शायद यह राजस्थान में बहने वाली हवाओं का असर हो। जिप्सी में सवार होकर जोधपुर के पास कणकणी गांव में अपने हीरो वाले हैंगओवर में उन्होंने दो हिरण मार डाले। साथ में नीलम, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू जैसी खूबसूरत नायिकाएं भी थीं इसलिए जोश कुछ ज्यादा ही था। सैफ भी थे जो नवाबों के खानदान से है, लेकिन यहां उन्होंने जोश पर काबू रखा और 'सेफ' हो गए।
ठीक है, सलमान ने हिरणों का शिकार किया, लेकिन इस पर फैसला आने में 20 वर्ष लग गए। कुछ दिन उन्हें जेल में भी बिताने पड़े। इस दौरान उन्होंने काफी मानसिक यातना झेली। कई बार जोधपुर के चक्कर लगाए। अब जब पांच वर्ष की सजा सुना दी गई है तो कहीं ना कहीं ये लग रहा है कि सख्ती की गई है। सेलिब्रिटी होने का फायदा भी है तो नुकसान भी। सल्लू की जगह कोई होता तो हिरणों को खाकर कब से डकार ले चुका होता, लेकिन सलमान 'सेलिब्रिटी' होने के कारण निगाह में आ गए हैं। सलमान ने अपराध किया है जो सजा जरूर मिलना चाहिए, लेकिन इतनी सख्त नहीं।
आश्चर्य की बात तो यह है कि जब सलमान पर लोगों को कुचलने का मुकदमा चल रहा था और फैसले की घड़ी थी तो सभी को उम्मीद थी कि सलमान को सख्त सजा होगी, लेकिन सलमान वहां से बरी हो गए। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सलमान इतनी आसानी से बच निकलेंगे। अदालत की न्याय प्रक्रिया समझना टेढ़ी खीर है। जहां लोग सख्त फैसले की उम्मीद कर रहे थे वहां माफ कर दिया गया और जहां कम सजा की उम्मीद थी वहां सख्ती कर दी गई।
मान लो सलमान को जेल की हवा खानी पड़ती है तो उनकी फिल्मों का क्या होगा? सलमान ये बात जानते थे कि उन्हें सजा हो सकती है, इसलिए उन्होंने ऐसी प्लानिंग की कि फिल्मों पर असर नहीं हो। रेस 3 की शूटिंग वे लगभग खत्म कर चुके हैं। ईद पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन सलमान नहीं कर पाएंगे, लेकिन इसकी रिलीज पर शायद ही कोई फर्क पड़े।
किक 2, भारत, दबंग 3 जैसी फिल्मों की शूटिंग सलमान ने अब तक शुरू नहीं की। वे फैसले का इंतजार कर रहे थे। यदि फैसला पक्ष में आता तो ही वे इन फिल्मों की शूटिंग शुरू करते। भारत और दबंग 3 की तैयारियां हो चुकी हैं। निर्देशक और स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। सलमान पहले दबंग 3 शुरू करने वाले थे और इसके बाद भारत। इसलिए इन फिल्मों का ज्यादा नुकसान नहीं होगा। टीवी शो 'दस का दम' शुरू होने वाला था, अब खटाई में पड़ सकता है।