Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रश्मिका मंदाना ने उड़ाई बॉलीवुड हीरोइनों की नींद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rashmika Mandanna
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (06:57 IST)
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। वैसे तो यह फिल्म रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, लेकिन हीरोइन रश्मिका मंदाना ने भी खास भूमिका निभाई है। रश्मिका की एक्टिंग की भले ही आलोचना हो रही हो खासतौर पर हिंदी संवाद बोलने में उन्हें कठिनाई हुई हो कि वे क्या बोल रही हैं समझ नहीं आता, लेकिन फिल्म की सफलता और रश्मिका की हिंदी फिल्मों में एंट्री ने बॉलीवुड हीरोइनों की नींद उड़ा दी है। 
Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना को साउथ की डब फिल्में पसंद करने वाले जानते हैं, लेकिन 'पुष्पा द फायर' के बाद हिंदी बेल्ट में रश्मिका काफी पॉपुलर हो गईं। इसके बाद हिंदी फिल्म बनाने वालों ने उन्हें 'गुडबाय' (2022) और 'मिशन मजनू' (2023) में मौका दिया। एक फिल्म में अमिताभ बच्चन तो दूसरी में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं। इन फिल्मों को करने से यह संदेश स्पष्ट गया कि रश्मिका की हिंदी फिल्म करने में भी रूचि है। 
Rashmika Mandanna
गुडबाय और मिशन मजनू दर्शकों के बीच खास असर नहीं छोड़ पाई, लेकिन 'एनिमल' (2023) ने इसकी कमी पूरी कर दी है। फिल्म की धमाकेदार सफलता के बाद रश्मिका आगामी दिनों में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ काम करते नजर आए तो चौंकने वाली बात नहीं रहेगी। 
Rashmika Mandanna
वैसे भी बॉलीवुड हीरोइनों की कमी से जूझ रहा है। कुछ हीरोइनों ने शादी के बाद काम करना कम कर दिया है तो कुछ के पास इतनी प्रतिभा नहीं है। साथ ही दक्षिण भारतीय हीरोइनों को बॉलीवुड वाले प्राथमिकता भी दे रहे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े के साथ सलमान खान रोमांस करते नजर आए तो 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा नजर आईं। अब रश्मिका ने 'एनिमल' के जरिये वर्चस्व साबित कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड की हीरोइनों की नींद उड़ना समझ में आता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाइटर में रितिक रोशन का फर्स्ट लुक: स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रूप में उड़ाए होश