Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मां के कहने पर रवि ने बनाई 'मॉम'

हमें फॉलो करें मां के कहने पर रवि ने बनाई 'मॉम'

रूना आशीष

फिल्मी दुनिया में हाल ही में एक ऐसे निर्देशक ने कदम रख रहा है जिसने सलमान खान को हवा में उड़ाया है और मोहित चौहान जैसे उम्दा सिंगर को अपने कहने पर पानी में डुबो दिया है। हम बात कर रहे हैं रवि उदयावर की, जिन्होंने फिल्म 'मॉम' के साथ अपनी पारी शुरू की है। 
 
रवि कहते हैं 'सलमान के साथ मैंने एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन किया था, जिसमें एक ट्रक से वे सॉफ्ट ड्रिंक उठाते हैं। उनके साथ शूट करने में बड़ा मजा आया। हमने इसे स्टूडियो में क्रोमा में फिल्माया था।'  
 
रवि बताते हैं 'मोहित चौहान के बैंड सिल्क रूट के लिए मैं शूट कर रहा था और ये पहली बार था जब ना सिर्फ हमारे देश में बल्कि पूरे एशिया में कोई पानी के अंदर जा कर शूट कर रहा हो। इसके लिए मुझे कैमरा भी सबसे कम काम में आने वाला दिया गया ताकि अगर पानी जाने पर वो खराब भी हो जाए तो ज्यादा नुकसान न हो। मैंने कैमरे को एक मोटे से स्टील के डब्बे में डाला औऱ कलाकारों को पानी के अंदर भेज कर गाने के लिए बोल दिया। तब ऐसी तकनीक भी नहीं थी कि वे पानी के अंदर मेरी आवाज सुन सके। वे अपने हिसाब से ही गाना गा कर आ गए, लेकिन उसके लिए मुझे बेस्ट म्यूज़िक एलबम निर्देशक का पुरस्कार भी मिला।' 

 
रवि पेशे से भले ही म्यूज़िक वीडियो निर्देशक और एड फिल्म मेकर रहे हों, लेकिन जब अपनी पहली फिल्म में लोगों के लुक निर्धारित करने का समय आया तो उनके अंदर का जेजे स्कूल ऑफ आर्ट से पेंटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाला आर्टिंस्ट बाहर निकल आया। 
 
रवि थोड़ी सी झेंप और थोड़ी सी खुशी के साथ बताते हैं 'मैंने सोचा कि नवाज़ के लुक के लिए कुछ नया करते हैं तो उन्हें अपने हाथों से स्केच बना कर दिया जिसमें दिखाया कि उनकी हेयर स्टाइल कैसी हो। कैसे वो शख्स अपने आप को ऐसे तैयार करके रखता है कि देख कर कोई भी कह दे जवानी छूटी नहीं दिल से। हमने उसे भोलेनाथ का भक्त भी बताया है जो हरदम कोई ना कोई गाना गाते रहता है।' 
 
श्रीदेवी के बारे में रवि का कहना है 'मैंने उन्हें कहानी सुनाई और उन्होंने तुरंत हां कर दिया, लेकिन उनके साथ मिल कर मैंने एआर रहमान को अपनी फिल्म में बैकग्राउंड म्युजिक के लिए मनाने की साज़िश की। श्री मैम, बोनी जी और मैं जब उनसे मिलने पहुंचे तो वो पहचान गए कि मैंने उनका 10 साल पहले एक एड भी शूट किया था। 
 
7 जुलाई को प्रदर्शित रवि की पहली फिल्म 'मॉम' प्रदर्शित हुई है। उन्हें इस कहानी पर फिल्म बनाने के लिए उनकी मां ने कहा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीदेवी की 'मॉम' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन