Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिकंदर से लेकर बागी 4 तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Year Ender 2025

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (15:39 IST)
वर्ष 2025 अपनी शानदार फ़िल्मों के साथ सिनेमा की दुनिया में हलचल मचाने के लिए तैयार है। एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और लार्जर-दैन-लाइफ स्टोरीटेलिंग का एक बेहतरीन मिश्रण दर्शकों का इंतज़ार कर रहा है। अनुभवी सितारों से लेकर रोमांचक नए चेहरों तक, सिने प्रेमियों के लिए बड़ी स्क्रीन अल्टीमेट डेस्टिनेशन जगह होगी।
 
फिल्म आजाद
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित पीरियोडिक ड्रामा फिल्म 'आजाद' भारतीय सिनेमा में डेब्यूटेंट राशा थडानी और अमन देवगन की शुरुआत है। अजय देवगन और डायना पेंटी अभिनीत इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फ़िल्म के हालिया टीज़र और गाने ने लोगों का ध्यान खींचा है। 
 
फिल्म वॉर 2
वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का एक्सपेंशन बहुप्रतीक्षित वॉर 2 के साथ जारी है। 2019 की 'वॉर' के सीक्वल में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने दमदार कलाकार कियारा आडवाणी के साथ एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर में काम किया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बना यह सीक्वल दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी और 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।
 
Year Ender 2025
फिल्म स्काई फोर्स 
मैडॉक फिल्म्स की फिल्म स्काई फोर्स संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म भारत के एयर फोर्स को ट्रिब्यूट है और इसमें देशभक्ति के साथ धमाकेदार एक्शन का तड़का लगाया गया है। यह एक्शन ड्रामा दर्शकों के लिए एक सिनेमैटिक स्पेक्टेकल साबित होगी, जो 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
फिल्म सिकंदर 
हाई-ऑक्टेन एक्शन एडवेंचर 'सिकंदर' में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान रश्मिका मंदाना के साथ एक लार्जर देन लाइफ रोल में नज़र आएंगे। यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
Year Ender 2025
फिल्म देवा 
शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और कुब्रा सैत अभिनीत 'देवा' को एक एक्शन थ्रिलर के रूप में पेश किया जा रहा है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के फर्स्ट लुक ने पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर लिया है और वे मुख्य कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्साहित हैं।
 
फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म आज के समय में प्यार को दर्शाती है। वरुण धवन और मनीष पॉल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक कम्प्लीट एंटरटेनर होने का वादा करती है। यह 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
 
फिल्म वेलकम टू द जंगल
'वेलकम टू द जंगल' वेलकम फ्रैंचाइजी का तीसरा इंस्टॉलमेंट है। जंगल थीम पर आधारित इस कॉमेडी में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता और परेश रावल के साथ कई अन्य कलाकार हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ह्यूमर और क्विर्की किरदार दोनों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फ़िल्म 2025 में रिलीज होगी। 
 
फिल्म हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल' सीरीज अपनी लेगसी को पांचवीं किस्त के साथ जारी रखेगी। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडीज हैं। यह फिल्म फैंस और दर्शकों के लिए हास्य के ठहाकों से भरी होगी, जो 2025 में रिलीज होगी।
 
फिल्म जाट
फिल्म 'जाट' में सनी देओल मास अवतार में नज़र आएंगे। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में हैं और यह फैंस और दर्शकों के लिए एक कमर्शियल पॉटबॉयलर फिल्म साबित होगी। इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं और यह अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
फिल्म रिस्की रोमियो
'रिस्की रोमियो' एक नियो-नोयर कॉमिक ट्रेजेडी है, जिसमें रोमांस और ड्रामा के अंश का मिश्रण है, जिसमें कृति खरबंदा और सनी सिंह रोमांचक मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका निर्देशन अबीर सेनगुप्ता ने किया है।
 
डेविड धवन की अनटाइटल्ड एंटरटेनर 
2025 में डेविड धवन का जादू बड़े पर्दे पर लौटेगा। वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और मनीष पॉल द्वारा अभिनीत यह फिल्म एक शानदार मनोरंजन करने वाली फिल्म है, जो सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी। 
 
फिल्म सन ऑफ सरदार 2
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, संजय दत्त और रवि किशन द्वारा अभिनीत एक्शन, कॉमेडी और भावनाओं का सही संतुलन दिखाया गया है, जो दर्शकों को आकर्षित करने वाली एक क्राउड पुलर एंटरटेनर होने का वादा करती है। 
 
 
Year Ender 2025
फिल्म बागी 4
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' की अगली कड़ी बागी 4 भी 2025 में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। 
 
फिल्म गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत 'गेम चेंजर' साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पैन इंडिया पोलिटिकल थ्रिलर पावर और न्याय के विषयों की खोज करती है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण धवन ने बताया फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ संग काम करने का अनुभव, बोले- सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक