Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्रह्मास्त्र से जीतेंगे बॉक्स ऑफिस की जंग, रणबीर-आलिया की सबसे महंगी मूवी

हमें फॉलो करें ब्रह्मास्त्र से जीतेंगे बॉक्स ऑफिस की जंग, रणबीर-आलिया की सबसे महंगी मूवी
, गुरुवार, 3 जून 2021 (17:25 IST)
ब्रह्मास्त्र में लीड रोल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। इसे रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी ने बनाया है। इसके पहले दोनों ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ काम कर चुके हैं। लगभग 4 साल से इस फिल्म का काम रूक-रूक कर चल रहा है। कोरोना के कारण ही नहीं, अन्य व्यवधानों से भी ‍फिल्म का काम बाधित हुआ है। करण जौहर सक्षम फिल्म निर्माता हैं और इसी कारण ओवरबजट होने के कारण भी फिल्म का काम अभी तक चल रहा है। कहा जा रहा है कि 200 करोड़ रुपये तो फिल्म के वीएफएक्स पर ही खर्च कर डाले हैं। इनका इफेक्ट इतना शानदार बताया जा रहा है ‍कि भारतीय दर्शक इस तरह का अनुभव पहली बार करेंगे। फाइट सीन के दौरान जमीन-आसमान उलट-पुलट होते नजर आएंगे।

ब्रह्मास्त्र के टीज़र तैयार किए गए हैं। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अब इस फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। प‍रिस्थितियां सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है।

क्या है कहानी?
यह एक सुपरहीरोनुमा कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमें ‘टाइम ट्रैवलिंग’ वाला विचार पिरोया गया है। रणबीर के किरदार के पास सुपर पॉवर है और वह खास मकसद के लिए हजारों साल पीछे जाता है। आलिया भट्ट का किरदार भी कुछ इसी तरह का है। अमिताभ बच्चन के किरदार के पास भी कुछ पॉवर हैं। शाहरुख खान जादूगर बने हैं तो मौनी रॉय तांत्रिक। नागार्जुन भी विशेष रोल में हैं। कुल मिलाकर मायावी शक्ति, हथियार और जादुई शक्तियों के इर्दगिर्द कहानी बुनी गई है। इस तरह की हॉलीवुड मूवी देखने वाले दर्शक क्या यह बॉलीवुड मूवी स्वीकारते हैं, आने वाले समय में पता चलेगा।

महंगी फिल्मों का बढ़ता चलन
भारत में भी अब महंगी फिल्में बनने लगी हैं। बाहुबली सीरिज की दो फिल्में 250 करोड़ में बनी थी। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का बजट करोड़ों में था। 'रोबोट' का बजट 250 करोड़ रुपये था। इसके सीक्वल '2.0' का बजट 542 करोड़ रुपये बताया गया। बहुत सारा पैसा पोस्ट प्रोडक्शन पर खर्च किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुमने कोरोना से क्या सीखा ? : मजेदार है जोक