28 नवम्बर को भारत की सबसे महंगी फिल्म '2.0' प्रदर्शित हुई। सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म 543 करोड़ रुपये में तैयार हुई। शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का विषय रही है।
2.0 के बिजनेस को लेकर सभी को उत्सुकता थी कि क्या इतने बड़े बजट की फिल्म अपनी लागत वसूल पाएगी? क्या यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
फिल्म के निर्माताओं ने अपनी लागत तो वसूल ली है। लगभग 370 करोड़ रुपये फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व ही विभिन्न राइट्स को बेच कर निर्माता के खाते में आ चुके थे। शेष लागत रिलीज होने के बाद आ चुकी है। निर्माता के लिए तो यह मुनाफे का सौदा है।
जहां तक बाहुबली से आगे निकलने का सवाल है तो इसका जवाब है नहीं। फिल्म ने जिस तरह से अब तक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि 2.0 का बाहुबली के आगे निकलना असंभव हो गया है।
जहां तक फिल्म के व्यवसाय का सवाल है तो यह सभी भाषाओं में भारत से अब तक 380 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 610 करोड़ रुपये के ऊपर जा चुका है।
हिट और फ्लॉप का सवाल। हिंदी में '2.0' ने अब तक 175 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 80 करोड़ रुपये में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स बिके थे। इस आधार पर फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।
हिंदी जैसी सफलता '2.0' को दक्षिण भारत में नहीं मिली है। वहां फिल्म का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में जमी हुई है। संभव है कि आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट हो।