7 फरवरी को 3 प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। मोहित सूरी की 'मलंग', विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' और विक्रम भट्ट की 'हैक्ड' के बीच मुकाबला है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का पलड़ा भारी रहेगा?
मलंग
फिल्म के प्रमोशन, ट्रेलर और गानों के मामले में मलंग ने दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ रखा है। फिल्म की स्टार कास्ट अच्छी है। दिशा पटानी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भले ही बहुत बड़े स्टार्स नहीं हो, लेकिन इनका चेहरा जाना-पहचाना है। फिल्म के ट्रेलर ने ही फिल्म के लिए माहौल बना दिया। गानों ने बात आगे बढ़ाई। गोआ की पृष्ठभूमि और उस पर बेस्ड क्राइम थ्रिलर के साथ-साथ फिल्म में लव स्टोरी भी है। इस लिहाज से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में अन्य दोनों फिल्मों से आगे निकल सकती है। इसके बाद मामला फिल्म की क्वालिटी पर निर्भर करेगा, लेकिन अभी तो मलंग आगे है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के सफल होने की संभावना ज्यादा है।
शिकारा
शिकारा में कलाकारों की तुलना में फिल्म का विषय बड़ा सितारा है। कश्मीर में पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी को इसमें दिखाया गया है और इस तरह के विषय के लिए नए चेहरे ही सही रहते हैं। विधु विनोद चोपड़ा ने इसे बनाया है जो खुद कश्मीर के हैं और उन्होंने इस बात को नजदीकी से देखा है। भले ही शिकारा का ट्रेलर खास हलचल नहीं मचा पाया है, लेकिन टारगेट ऑडियंस तक जरूर पहुंच गया है। शिकारा जैसी फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत ना करे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनकी रफ्तार सधी हुई होती है। माउथ पब्लिसिटी इस फिल्म की कामयाबी में अहम रोल निभा सकती है।
हैक्ड
विक्रम भट्ट ने हैक्ड में दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह से सोशल मीडिया पर आपका डेटा सुरक्षित नहीं है। कितने खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हिना खान इस फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म का प्रचार कुछ खास नहीं हुआ है। लोगों को पता ही नहीं है कि इस नाम की कोई फिल्म भी है, लिहाजा फिल्म की ओपनिंग बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।