मार्च में रिलीज होने वाली फिल्में: अजय देवगन की भोला और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार से उम्मीद

समय ताम्रकर
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (16:24 IST)
मार्च के महीने में स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाता है। बच्चों की वजह से उनके पैरेंट्स भी फिल्मों से दूरी बना लेते हैं। ऐसे में बड़ी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को मार्च महीने में रिलीज करने से बचते हैं। वैसे तो मार्च में अब तक 11 फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान हुआ है, लेकिन अजय देवगन की भोला और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ही ऐसी फिल्में हैं जिनसे बॉक्स ऑफिस ने उम्मीद लगा रखी है। 
 
3 मार्च वाले शुक्रवार को मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर अभिनीत मूवी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो रही हैं। जहां तक सिनेमाघरों का सवाल है तो इनकार और गज़नवी को रिलीज करने का ऐलान हुआ है। इन दोनों फिल्मों से कोई उम्मीद नहीं है। 
 
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को 8 मार्च बुधवार को रिलीज किया जा रहा है। संभवत: यह फिल्म 7 मार्च को भी रिलीज हो सकती है। होली के कारण ऐसा किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को यंगस्टर्स ने पसंद किया है जिससे माना जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत लेगी। लव रंजन युवाओं के लिए फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। प्यार का पंचनामा (एक और दो) तथा सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्में वे बना चुके हैं। पहली बार बड़े स्टार के साथ मूवी बना रहे हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड को उम्मीद है। 
 
10 मार्च वाले शुक्रवार को 65 नामक फिल्म को रिलीज किए जाने की घोषणा हुई है जो कि डब है। 
 
17 मार्च वाले शुक्रवार को 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं। रानी मुकर्जी को लीड रोल में लेकर बनाई गई मूवी 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' का ट्रेलर पसंद किया गया है, हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म की चलने की उम्मीद कम ही है। वैसे ये एक अच्छी फिल्म हो सकती है। ज्विगाटो में कपिल शर्मा हैं और इसे नंदिता दास ने बनाया है। शुभ निकाह, अंडरवर्ल्ड का कब्जा (डब) और शज़म फ्यूरी ऑफ द गॉड्स (डब) जैसी फिल्मों को भी रिलीज किए जाने की घोषणा हुई है। 
 
राजकुमार संतोषी ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाषि चक्रवर्ती को लेकर 'बैड बॉय बनाई है। इसमें हीरोइन अमरीन कुरैशी हैं। युवा कलाकारों को लेकर बनाई गई यह मूवी 24 मार्च को रिलीज होगी। 
 
मार्च महीने की सबसे बड़ी फिल्म 'भोला' मार्च के अंतिम शुक्रवार को रिलीज होगी। इसे अजय देवगन ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। उम्मीद की जानी चाहिए कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही दसरा (डब) मूवी भी रिलीज होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अक्षय कुमार का स्टारडम खतरे में? ‘केसरी’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर क्यों ढेर हो रहीं हैं उनकी फिल्में?

सिद्धार्थ आनंद की व्हाइट में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगे श्री श्री रविशंकर का किरदार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रात को पहलगाम हमले पर जताया दुख, सुबह उठते ही डिलीट किया पोस्ट

मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत तक, इन सितारों ने बिना कनेक्शन इंडस्ट्री में लहराया परचम

दिल दोस्ती डिलेमा की रिलीज को एक साल पूरा, अनुष्का सेन ने अस्मारा के किरदार को बनाया यादगार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

अगला लेख
More