सलमान खान की फिल्म 'भारत' 5 जून को रिलीज होने वाली है। यह वर्ष 2019 की बड़ी फिल्मों में से एक है और बॉलीवुड इस फिल्म को आशा भरी निगाह से देख रहा है।
ईद पर सलमान की अधिकांश फिल्में सफल रही हैं, हालांकि पिछली दो ईद सलमान के लिए खास सफलता लेकर नहीं आई। ट्यूबलाइट और रेस 3 का बॉक्स ऑफिस परिणाम अपेक्षाओं से कम रहा।
अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित भारत एक महंगी फिल्म है। 125 करोड़ रुपये इसे बनाने में लगे हैं। 25 करोड़ प्रचार और प्रिंट्स पर खर्च हुए।
125 करोड़ रुपये सलमान खान की फीस है। इस तरह से कुल 275 करोड़ रुपये में यह फिल्म तैयार हुई है।
रिलीज के पहले खासी वसूली भी हुई है। सैटेलाइट और डिजीटल राइट्स के बदले में 125 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। 55 करोड़ म्युजिक और ओवरसीज राइट्स के बदले में मिले हैं।
फिल्म को भारत में थिएटर से लगभग 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा तब फिल्म सुरक्षित हो जाएगी।
जहां तक हिट होने का सवाल है तो 230 से 250 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर यह फिल्म हिट मानी जाएगी।
सलमान का जो स्टारडम है उसे देखते हुए यह कठिन बात नहीं है, हालांकि फिल्म का प्रोमो और गाने अब तक दर्शकों में उत्सुकता नहीं जगा पाए हैं बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत ले सकती है।
अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित 'भारत' में सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। वरुण धवन भी छोटे से रोल में नजर आएंगे।